[gtranslate]
Sargosian / Chuckles

शिव प्रताप के जरिए योगी पर निशाना

प्रधानमंत्री मोदी शीघ्र ही अपने कैबिनेट में बड़ी फेरबदल और उसका विस्तार कर सकते हैं। दिल्ली के सत्ता गलियारों में इन दिनों इस प्रस्तावित फेरबदल को लेकर कयासबाजियों का दौर जारी है। सूत्रों की मानें तो पीएम अपने कैबिनेट में उत्तर प्रदेश से कुछ नए चेहरों को स्थान देने वाले हैं। सबसे ज्यादा चर्चा मोदी सरकार के पिछले कैबिनेट में वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला को लेकर चल रही है। शुक्ला गोरखपुर से आते हैं। संघ पृष्ठिभूमि के शुक्ला का योगी आदित्यनाथ संग लंबे अर्से से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। पिछली दफे यकायक ही हाशिए में पड़े शुक्ला को भाजपा आलाकमान ने पहले तो राज्यसभा भेजा फिर उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल कर योगी आदित्याथ को भारी झटका दे डाला। मोदी के दूसरे टर्म में शुक्ला लेकिन मंत्री नहीं बनाए गए। तब इस बात की खासी चर्चा रही कि योगी के चलते ही शुक्ला का पत्ता कटा। फिर कानपुर कांड के आरोपी विकास दुबे का इन्काउंटर मामला राज्य में ब्राह्मण बनाम ठाकुर राजनीति में बदल गया। कहा जाने लगा कि योगी राज में ब्राह्मणों को जानबूझ कर किनारे किया जा रहा है। ब्राह्मण समाज को मरहम लगाने की नीयत से तत्काल ही श्ुाक्ला को राज्यसभा में मुख्य सचेतक बना पार्टी ने डैमेज कंट्रोल का प्रयास किया। अब खबर है कि योगी द्वारा एके शर्मा को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने के हठ योग से बेहद नाराज पार्टी नेतृत्व एक बार फिर से योगी के गढ़ कहलाए जाने वाले गोरखपुर में ही उन्हें पटखनी देने की नीयत से शिव प्रताप शुक्ला की केंद्रीय मंत्रिमंडल में वापसी करा रहा है। सूत्रों की मानें तो अपनी प्रशासनिक क्षमताओं, विधायी विषयों पर मजबूत पकड़ और स्वच्छ छवि के शुक्ला को किसी महत्वपूर्ण विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है।

 

तो क्या गडकरी, योगी से नाराज हैं पीएमhttps://thesundaypost.in/sargosian-chuckles/so-is-gadkari-pm-angry-with-yogi/

You may also like

MERA DDDD DDD DD