गहना वशिष्ठ साउथ की एक चर्चित अभिनेत्री हैं। जिसने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक सच उजागर करके उन लोगों का चेहरा सामने ला दिया है जो रात के अंधेरे में कुछ और दिन के उजाले में कुछ और होते हैं।
ऐसे लोग बहुत बड़े समाज सेवक कहलाते हैं। लेकिन जब उनका असली रूप सामने आता है तो पता चलता है कि समाज में ऐसे भी भेड़िए छुपे बैठे हैं। फिलहाल अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने अपने ट्वीटर पर एक सच उजागर करके सनसनी मचा दी है।
जिसमें उन्होंने लिखा है कि एक मंत्री का खास व्यक्ति उसे मंत्री के साथ रात बिताने को प्रेशर में ले रहा है। यही नहीं बल्कि मंत्री का वह गुर्गा उसे अपनी भाषा में धमका भी रहा है। साथ ही वह अभिनेत्री गहना से अश्लील भाषा में बात भी कर रहा है।
चौंकाने वाली बात यह है कि मंत्री का यह खास आदमी अभिनेत्री गहना वशिष्ठ से अभद्र भाषा में बात कर रहा है। जिसके स्क्रीनशॉट अभिनेत्री द्वारा जारी होते ही बवाल मच गया है ।
स्क्रीन शाट में जो सच सामने आ रहा है उसमें अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने पहले तो उसे समझाने की कोशिश की है। लेकिन वह जब नहीं माना तो आखिर में गहना वशिष्ठ को यह सच दुनिया के सामने लाना मजदूरों बन गया। फिलहाल गहना वशिष्ठ ने मुंबई पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है।
जानकारी के अनुसार, गहना के एक फेसबुक फ्रेंड राहुल मुखर्जी नामक व्यक्ति ने उन्हें प्राइवेट पार्टी के लिए प्रेशर डाला था जो कि संडे को थी। इसमें उसने यह भी कहा था कि उसके साथ मंत्री गोआ में रात बिताएंगे।
इस पर गहना ने कहा कि वो यह सब नहीं करती। इस पर उस शख्स ने लिखा कि इंडस्ट्री उसके लिए बहुत छोटी है। इस पर गहना ने उसे फिर यही कहा कि वो बेवजह इस बात को कर रहे हैं वो ऐसा कुछ नहीं करती।
बता दें कि दक्षिण भारतीय फिल्मों के बाद गहना ने हिंदी फिल्मों का रुख किया। उन्होंने बॉलीवुड में ‘फिल्मी दुनिया’ नामक फिल्म से डेब्यू किया था। अपने बोल्ड रोल के कारण कंगना के चाहने वालों की कमी नहीं है ।
सोशल मीडिया में उनके फैन्स भी ढेर सारे हैं। गहना ने 2012 में मिस एशिया बिकिनी कॉन्टेस्ट भी जीता था और वो मॉडल भी हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस के सीजन 11 में भी पार्टीशिपिएट कर चुकी है।
गौरतलब है कि भोपाल में पढ़ी गहना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उन्होंने एकता कपूर के यूट्यूब चैनल अल्ट बालाजी में ‘गंदी बात’ में काम किया है। इस वेब सीरीज के बाद से ही वो सोशल मीडिया में काफी मशहूर हो गई हैं। उसके लाखों फॉलोवर्स है।