[gtranslate]
world

विदाउट हिजाब नो संवाद 

ईरान में हिजाब का विरोध किया  थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी तेहरान की रहने वाली महसा अमिनी की मौत के बाद से ही ये प्रदर्शन हिंसात्मक रुप ले रहें हैं। इसकी आंच दुनियाभर में फ़ैलाने लगी है। इस बीच ईरानी राष्ट्रपति  इब्राहिम रईसी ने एक अमेरिकी महिला ऐंकर को अपना इंटरव्यू देने से  इसलिए मना कर दिया क्योकि अमेरिकी महिला एंकर ने ईरानी राष्ट्रपति के सुझाव को  मानने से इंकार कर दिया।  दरअसल ईरानी राष्ट्रपति ने सुझाव दिया था कि अगर इंटरव्यू  चाहिए तो हिजाब पहनकर आना होगा।

ईरानी राष्ट्रपति इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। वे यहां यूनाइटेड नेशन की बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क की यात्रा पर  हैं। यहां उनका एक इंटरनेशनल न्यूज चैनल (सीएनएन ) के साथ  इंटरव्यू होना तय था। लेकिन ईरानी राष्ट्रपति इंटरव्यू देने के लिए नहीं पहुंचे। राष्ट्रपति द्वारा इंटरव्यू नहीं देने का कारण बताते हुए महिला पत्रकार “क्रिस्टीन एमनपोर” ने एक के बाद एक ट्वीट किया।  ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि ईरान में हिजाब का विरोध तेज हो गया है। महसा अमिनी की मौत के बाद से ही वहां की महिलाएं सड़कों पर उतरकर अपना हिजाब जला रही हैं , दौरान  8 प्रदर्शनकारियों की मौत होने की खबर है।इसके अलावा प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प होने से तकरीबन 31 ईरानी नागरिक मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें : धरती पर होगा चांद, दुबई में बनेगा मून रिसोर्ट

You may also like

MERA DDDD DDD DD