[gtranslate]
world

धरती पर होगा चांद, दुबई में बनेगा मून रिसोर्ट

संयुक्त अरब अमीरात में दुबई अपनी गगनचुंबी ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इसी तरह यहां स्थित बुर्ज अल अरब जैसे संग्रहालय भी पसंदीदा पर्यटक आकर्षणों में से हैं। अब सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में एक आलीशान रिसॉर्ट बनाया जाएगा और यह रिसॉर्ट चांद की थीम पर आधारित होगा। इस रिसॉर्ट की कुछ कॉन्सेप्ट बेस तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रही हैं।

दुबई में चांद जैसा दिखने वाले इस रिजॉर्ट को बनाने में करीब 5 बिलियन डॉलर खर्च किए जाएंगे। भारतीय मुद्रा में यह राशि लगभग 40 हजार करोड़ रुपए है। अरेबियन बिजनेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा की कंपनी मून वर्ल्ड रिसॉर्ट्स इंटरनेशनल इस रिसॉर्ट को बनाने का काम करेगी। यह इमारत 735 फीट ऊंची होगी। अनुमान है कि अगले चार साल में यह भवन बनकर तैयार हो जाएगा।

रिसॉर्ट में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इसमें स्पा सेंटर, नाइट लाइफ के लिए स्पेशल सेक्शन भी होंगे। इस रिजॉर्ट का मेन रोड सर्कुलर होने वाला है। उम्मीद है कि हर साल 25 लाख पर्यटक इस रिसॉर्ट में आएंगे। रिजॉर्ट बिल्डिंग की सबसे ऊपरी मंजिल का 23 फीसदी हिस्सा कसीनो के लिए होगा। नाइटक्लब के लिए नौ फीसदी और होटलों के लिए चार फीसदी जगह आरक्षित होगी। रिजॉर्ट की एक तिहाई छत का इस्तेमाल बीच क्लब के लिए किया जाएगा। निचले हिस्से का एक तिहाई हिस्सा लैगून के लिए और चार प्रतिशत क्षेत्र एम्फीथिएटर के लिए बनाया जाएगा।

इस मून रिसॉर्ट के सह-संस्थापकों में से एक माइकल आर. हेंडरसन ने अपना विश्वास व्यक्त किया है कि इस मून रिसॉर्ट के कारण पर्यटकों की संख्या में निश्चित रूप से वृद्धि होगी। हेंडरसन ने कहा, “यह मून रिसॉर्ट देश के सेवा क्षेत्र, मनोरंजन, पर्यटन, शिक्षा, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और अंतरिक्ष पर्यटन में योगदान देगा।”

यह भी पढ़ें : दिल्ली में अब फ्री बिजली पाने के लिए करना होगा यह काम

You may also like

MERA DDDD DDD DD