[gtranslate]

देवभूमि में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीति सरगर्मियां भी तेजी पकड़ने लगी हैं। भाजपा एवं कांग्रेस के साथ-साथ इस बार आम आदमी पार्टी भी पूरे दम-खम के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी करती नजर आने लगी है। गर्म राजनीतिक तापमान का एक साइड इफेक्ट इन दलों द्वारा चुनाव खर्च के लिए धन की व्यवस्था करना है। खबर जोरों पर है कि ऐसे मालों में अव्वल रहने वाला एक दल पूरी ताकत के साथ इस फंड मैनेजमेंट में जुट गया है। सूत्रों की मानें तो गत् सप्ताह राज्य की स्टोन क्रशर लाॅबी द्वारा भारी रकम इस दल को भेजी गई। जानकारों का कहना है कि राज्य में स्थापित क्रशर उद्योग के मालिकों को इस रकम का तुरंत इंतजाम करने को खनन विभाग में बरसों से जमे एक अधिकारी ने कहा। इस अधिकारी का शीघ्र ही प्रमोशन होने जा रहा है। ‘मरते क्या न करते’ की तर्ज पर ऐसे सभी उद्योगपतियों ने मीटिंग कर सलाह-मश्विरा किया जिसमें राज्य के एक नामी उद्योगपति को धन संग्रह की जिम्मेदारी सौंपी गई। रुद्रपुर निवासी इन उद्योगपति ने स्टोन क्रशरों की क्षमता को आधार बना एक फाॅर्मूला तैयार किया जिसके आधार पर चंदा एकत्रित कर पार्टी विशेष को अर्पित किया गया। खबर है कि ऐसे सभी ‘दानदाताओं’ को आश्वस्त किया गया है कि चुनाव बाद यदि पार्टी की सरकार बनी तो स्टोन क्रशर उद्योग को विशेष रियायतें दी जाएंगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि स्टोन क्रशरों के मालिकों को आश्वासन दे दिया गया है कि प्रति वर्ष स्टोन क्रशर लाइसेंस को रिन्यूवल कराने के नियम में बदलाव कर इसे एक मुश्त 10 बरस के लिए जारी करने का कानून बना दिया जाएगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD