[gtranslate]
Country

1 घंटे में खाइए BULLET थाली और FREE में ले जाइए 1. 65 लाख की ROYAL ENFIELD

दुनियाभर के देश अपने-अपने स्वादिष्ट पकवानों के लिए जाने जाते हैं। भारत हो या कोई अन्य देश खाने-पीने के शौकीन आपको हर कहीं मिल जाएंगे। खाने के शौकीन स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों की तलाश में दूर-दूर तक चले जाते हैं। लेकिन खाने का शौक भी पूरा हो और इनाम भी मिल जाए तो बात ही क्या ? जी हां, ये बिल्कुल सच है। ऐसा ही कुछ हो रहा है पुणे के एक होटल में। जहां आपको स्वादिष्ट भोजन तो मिलेगा ही साथ ही आपको मिल सकता है इनफील्ड बुलेट जीतने का मौका।

दरअसल, पुणे के एक होटल ने एक प्रतियोगिता की शुरुआत की है। इस होटल का नाम शिवराज होटल है। इस होटल ने प्रतियोगिता में जीतने वाले व्यक्ति के लिए चमचमाती रॉयल इनफील्‍ड बुलेट देने की घोषणा की है।

थाली को खत्म करना होगा 60 मिनट में

शिवराज होटल के मालिक अतुल वाइकर ने इस थाली का नाम बुलेट थाली रखा है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के जरिए वो लोगों का ध्यान अपने होटल की ओर आकर्षित करना चाह रहे हैं। इस प्रतियोगिता के लिए निर्धारित थाली एक बड़ी नॉन वेज बुलेट थाली है। जिसमें लगभग 12 व्यंजन शामिल हैं। थाली में परोसे व्यंजनों का वजन चार किलोग्राम होता है। इनफील्ड बुलेट जीतने के लिए इस थाली को 60 मिनट के अंदर समाप्त करना होता है। जो व्यक्ति इस थाली में परोसे व्यंजनों को सटीक 60 मिनट में खा जाएगा। उसे होटल की तरफ से 1.65 लाख रुपये की रॉयल इनफील्‍ड ईनाम में दी जाएगी।

कौन-कौन से हैं थाली के 12 व्‍यंजन?

 

शिवराज होटल के बरामदे में ही पांच नई रॉयल इनफील्‍ड भी खड़ी की गई हैं ताकि कस्टमर्स आए और इस ऑफर का लाभ उठाए। यही नहीं होटल के मेन्‍यू कार्ड में भी इस ऑफर की जानकारी दी गई है। बुलेट थाली में केवल नॉनवेज व्‍यंजन ही है। थाली में 12 व्यंजन परोसे जाते हैं। 55 लोगों द्वारा इस थाली को तैयार किया जाता है। इसमें आपको फ्राई सुराई, फ्राई फिश, चिकन तंदूरी, ड्राई मटन, सूखा मटन, चिकन मसाला और प्रॉन बिरयानी का स्वाद चखने को मिलता है।

क्या है थाली की कीमत?

शिवराज होटल के मालिक अतुल ने बताया कि इस नॉन वेज बुलेट थाली की कीमत 2500 रुपये निर्धारित की गई है। इससे पहले भी यह होटल ऐसी कई प्रतियोगिताएं रख चुका है। ऐसे ही आकर्षक ऑफर्स में एक रावण थाली भी लाई गई थी। इसे खत्म करने वाले को इनाम में 5000 रुपये नकद दिए जाते थे। अब तक एक ही व्यक्ति ने बुलेट थाली की प्रतियोगिता को जीता है और बुलेट अपने नाम की है। वह हैं सोलापुर के सोमनाथ पवार।

You may also like

MERA DDDD DDD DD