[gtranslate]
Country

आजम की भैंस, DM का कुत्ता और अब कांग्रेसी नेता की घोड़ी खोज रही रामपुर पुलिस

उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस अधिकतर चर्चाओं में रहती है। सबसे पहले रामपुर पुलिस उस समय चर्चाओं में आई थी जब प्रदेश के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री आजम खान के तबेले से उनकी भैंस चोरी हो गई थी। तब उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में ही आजम खान की भैंस को बरामद कर लिया था। आजम खान की भैंस चोरी का यह मामला अखिलेश यादव सरकार में लोगों की जुबान पर रहा।

इसके बाद रामपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी का कुत्ता गायब हो गया था। रामपुर पुलिस कुछ साल पहले डीएम रहे अमित किशोर के कुत्ते को भी तलाश कर उन्हें सौंप चुकी है। लेकिन अब रामपुर पुलिस को कांग्रेसी नेता के घोड़ी की तलाश है। उनकी घोडी का नाम रानी हैं।

यह मामला रामपुर की कोतवाली क्षेत्र का है। जहा के निवासी कांग्रेस नेता हाजी नाज़िश खान के अनुसार उनके पास रानी नाम की एक घोड़ी थी। जिसको उन्होंने तोपखाना गेट हजरतपुर चौराहे के पास स्थित एक चक्की के पीछे बांधा हुआ था। घोड़ी रानी को कोई पांच नवंबर को चुराकर ले गया था। जिसकी कीमत करीब 82 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में कांग्रेस नेता ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर इस मामले में उन्होंने एडीजी बरेली से भी शिकायत कर दी थी।

एडीजी बरेली ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए डीआईजी मुरादाबाद ओर रामपुर पुलिस को निर्देशित करते हुए कार्रवाई को कहा । जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने ऑन लाइन गुमशुदगी दर्ज कर ली है। फिलहाल रामपुर पुलिस कांग्रेसी नेता की घोड़ी रानी को सरगर्मी से तलाश रही है। यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD