[gtranslate]
world

चीन की मदद से पाकिस्तान बनाएगा खुद की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन

विश्व का हर कोना कोरोना की चपेट में है। कोरोना से देश बदहाल हैं और वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। देश अपने-अपने स्तर पर इससे बचाव के उपाय कर रहे हैं। कोरोना के बचाव में वैक्सीन हथियार की तरह काम कर रही है। कोरोना लगातार लोगों को अपना शिकार बना रहा है। भारत में इस बार लोगों के आजीवन को देखते हुए लॉकडाउन तो नहीं लगाया गया लेकिन पाबंदियां जरूर लगा दी है। कई देशों ने कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन विकसित कर ली है। वैक्सीन आ चुकी हैं लेकिन गरीब देशों के पास टीका पहुंचना भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।

अभी तक दूसरे देशों पर वैक्सीन के लिए निर्भर रहने वाले पाकिस्तान का कहना है कि वह अब कोरोना से निपटने के लिए खुद वैक्सीन विकसित करेगा। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से बताया गया कि चीन के सहयोग से देश एक डोज वाली कोरोना वैक्सीन तैयार करेगा। 13 अप्रैल को एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) के कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल आमिर इकराम ने नेशनल असेंबली की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं पर स्थायी समिति के सामने यह बात कही।

 

यह भी पढ़ें : अनुच्छेद 370 को वापस लेने पर ही भारत से व्यापारिक रिश्ते बनाएगा पाकिस्तान

 

आमिर इकराम ने कहा, ‘कोविड-19 को खत्म करने के लिए एक खुराक वाली वैक्सीन बनाने बनाने जा रहे हैं। फिलहाल पाकिस्तान में चीनी कोविड-19 वैक्सीन कैन साइनो बायो का क्लीनिकल परीक्षण किया है। बाद में इकराम ने मीडिया से कहा कि पाकिस्तान कैन साइनो बायो वैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण में शिरकत होने वाले पहले देशों में शामिल रहा था।

गौरतलब है कि पाकिस्तान पहले ही बदहाली की कगार पर है उसके बाद कोरोना की तीसरी लहर भी देश में एक चुनौती बन चुका है। खुद की वैक्सीन न होने के कारण पड़ोसी मुल्क चीनी वैक्सीन से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में लगा हुआ है।

 

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने भारत से दो परियोजनाओं को लेकर जताई असहमति 

मेजर जनरल आमिर इकराम ने कहा कि चीन की इस वैक्सीन की टेक्नोलॉजी को पाकिस्तान ने साझा करने का अनुरोध किया है। इसी महीने चीन से वैक्सीन का कच्चा माल आना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘आशा है कि अप्रैल के आखिर तक हम वैक्सीन के उत्पादन के लिए कुछ कदम उठा पाएंगे. हमारी टीम इस काम को हाथ में लेने के तैयार है। चीन की एक मेडिकल टीम पाकिस्तान पहुंच भी गई है। उन्होंने आगे कहा कि चीनी दल एनआईएच में हमारी टीम पर निगरानी रखेगा। संसदीय समिति के सामने इकराम ने कहा कि कुछ साल पहले बंद हुए NIH प्लांट को फिर से शुरू किया गया है। प्लांट तैयार होने के बाद कोविड -19 वैक्सीन का निर्माण शुरू हो जाएगा।

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। तीसरी लहर का सामना कर रहे पाकिस्तान में इसके गंभीर परिणाम भी देखे जा रहे हैं। कोरोना के कारण 13 अप्रैल, बुधवार को पाकिस्तान में 135 लोगों की जान चली गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि ब्रिटेन में पाए जाने वाले वेरिएंट ने देश में अधिक समस्याएं पैदा की हैं, क्योंकि संक्रमित होने वाले अधिकांश लोग इस स्ट्रेन से पीड़ित हैं। अब तक पाकिस्तान में 15,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 7,34,423 हो गई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD