[gtranslate]
world

सैरा एडवर्ड की मौत से स्तब्ध ब्रिटेन, कोरोना नियमों को तोड़ सड़कों पर उतरे लोग

एक तरफ ब्रिटेन कोरोना महामारी से त्रस्त है तो दूसरी तरफ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर परस्त है। 33 वर्षीय महिला की एक सप्ताह पहले हुई हत्या के बाद लोग कोरोना के नियमों को ताक पर रख कर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए उतरें हुए है। सैरा एडवर्ड जो एक मार्केटिंग एग्जिक्युटिव थीं। 3 मार्च को सैरा अपने एक दोस्त से मिलकर वापिस अपने घर पैदल जा रही थी, तभी उन पर हमला किया गया और उनकी हत्या कर दी गई। इस हत्या को एक पुलिस ऑफिसर ने अंजाम दिया था। सैरा की हत्या के आरोपी पुलिस ऑफिसर वेन कजन्स को शनिवार को वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया गया। चीफ मैजिस्ट्रेट पॉल गोल्डस्प्रिंग ने कजंस को ओल्ड बेली के सामने मंगलवार को पेश होने के लिए हिरासत में भेज दिया है। सैरा का शव एक बिल्डर बैग के अंदर ऐशफर्ड केंट के वुडलैंड इलाके में बुधवार को मिला था। डेंटल रिकॉर्ड के आधार पर शव की पहचान की गई थी। घटना के बाद ब्रिटेन में बवाल हो गया था और सोशल मीडिया पर महिलाओं ने किसी पुरुष के हाथों झेली हिंसा के अनुभव शेयर करना शुरू कर दिया था।

शनिवार 13 मार्च को हजारों की संख्या में लोग क्लफाम कॉमन में एकत्रित हुए थे। ये लोग सैरा के लिए इंसाफ मांग रहे थे, और साथ ही  शहर की सड़कों को सुरक्षित करने  के लिए नारेबाजी कर रहे थे। पहले जो सभा शांतिपू्र्व तरीकें से हो रही थी, लेकिन जब लोगों को पुलिस ने जाने के लिए कहा गया तो तनाव बढ़ गया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों और प्रदर्शकारियों के बीच भीड़त हो गई।  हालात यहां तक बिगड़े कि पुलिस महिला प्रदर्शनकारियों को भी घसीटकर ले जाते और गिरफ्तार करते दिखी। देश के कई हिस्सों में पहले मार्च निकाले जाने थे लेकिन कोरोना के चलते अब घर-घर जाकर विजिल का प्लान बनाया गया है।

पुलिस की कार्रवाई पर लेबर पार्टी की सांसद सैरा ओवेन ने ट्वीट किया, यह देखना दिल तोड़ने वाला और पागल करने वाला है। कोई ऐसा नहीं देख सकता और सोच सकता है कि यह पुलिस के हाथों गलत व्यवहार को छोड़कर कुछ और है। इसे बहुत अलग होना चाहिए था और यह हो सकता था। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टस के अनुसार जिस रास्ते से सैरा जा रही थी, वह काफी भीड़ वाला इलाका है। अक्सर जहां हर रोज दिन-रात महिलाओं का आना जाना लगा रहता है। सैरा की हत्या के बाद स्थानीय महिलाओं में काफी ज्यादा आक्रोश है। वह डरी और सहमी हुई है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से घटना की निंदा की है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD