[gtranslate]
world

उत्तर कोरिया के तानाशाह का नया फरमान, विदेशी फिल्में देखी तो मिलेगी मौत

कोरोना वायरस का इतना डर की किम जोंग ने अपने ही अधिकारी को उतारा मौत के घाट

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने नया फरमान जारी किया है। इसके तहत विदेशी फिल्में देखने और विदेशी कपड़े पहनने पर लोगों को मौत की सजा दी जाएगी। इसके अलावा अगर कोई अमेरिकी, जापानी या दक्षिण कोरियाई वीडियो के साथ पाया जाता है तो उसे मौत की सजा भी मिलेगी। दरअसल, तानाशाह किम जोंग-उन ने हाल ही में सरकारी मीडिया को एक पत्र लिखा है।

विश्लेषकों का कहना है कि तानाशाह बाहर से उत्तर कोरिया तक पहुंचने वाली सूचनाओं पर प्रतिबंध लगाना चाहता है। डेली एनके के अनुसार, तानाशाह नहीं चाहता कि उसके नागरिक दक्षिण कोरिया के शानदार टीवी सीरियल या फिल्में देखें। किम जोंग उन युवाओं के मन में डर पैदा कर उनके सपनों को खत्म करना चाहते हैं। उनका मानना है कि अगर किसी दूसरे देश की संस्कृति उनके देश में पहुंचती है तो उस देश के युवा उनके खिलाफ खड़े हो सकते हैं।

यह भी पढ़े: सेवानिवृत्त हुआ कंबोडिया का जासूस चूहा

 

डेलीएन के मुताबिक, उत्तर कोरिया के लोग जानना चाहते हैं कि बाहरी दुनिया कैसी दिखती है। वहाँ पर क्या हो रहा है? उत्तर कोरिया से भागकर आए लोगों का कहना है कि वे पहले मानते थे कि पश्चिम के लोग अपने देश के बारे में झूठ बोलते हैं। चोई जोंग-हून का कहना है कि जब मैं पिछले साल चीन पहुंचा तो मुझे पहली बार इंटरनेट के बारे में पता चला।

फिर मैंने उत्तर कोरिया पर कई वृत्तचित्र देखे। लेख पढ़ें और फिर मुझे लगा कि शायद यह सही है, क्योंकि उनकी बातें समझ में आ रही थीं।

पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया के लोग बताते हैं कि तानाशाह विदेशी भाषणों, हेयर स्टाइल और कपड़ों को खतरनाक जहर मानता है। इसलिए वो इन पर रोक लगाना चाहता है। देश की युवाओं से आह्वान किया है कि वो युवाओं में ‘अप्रिय, व्यक्तिवादी, समाज-विरोधी बर्ताव’ के खिलाफ मुहिम छेड़ें। इसे लेकर सरकार का कहना है कि नया कानून प्रतिक्रियावादी सोच को रोकने के लिए लाया गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD