[gtranslate]
entertainment

ऑस्कर नामिनेशन्स की घोषणा करेंगे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी हुई पोस्टपोन, नॉमिनेशन डेट के अलावा हुए कई बड़े बदलाव

ऑस्कर अवार्ड का इंतजार पूरी दुनिया को रहता है। किस देश ने कौन-सी फिल्म बनाई और वह बॉक्स ऑफिस पर कितनी सफल रही इन सब को ध्यान में रखकर ऑस्कर अवार्ड दिए जाते है। फिल्मी दुनिया में आस्कर अवार्ड को सबसे श्रेष्ठ अवार्डस में गिना जाता है। 2021 के ऑस्कर अवार्ड की घोषणा हो चुकी है। इससे पहले नामिनेशन्स की घोषणा की जानी है। इस बार नामिनेशन्स की घोषणा भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस करेंगे। इस बार कौन से देश की कौन सी फिल्मे आस्कर अवार्ड की लिस्ट में उनके बारें में प्रियंका  चोपड़ा और निक जोनस बताएंगे।

मनोरंजन की दुनिया में आस्कर अवार्ड मूल्यावांन अवार्ड माने जाते है। क्योंकि आस्कर अवार्ड के लिए दुनिया भर से फिल्में आती है। हर देश अ्पनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म आस्कर के लिए भेजता है। ताकि वह अपनी क्रिएटीविटी को पूरी दुनिया में दिखा सके। कोरोना महामारी के कारण इस बार आस्कर अवार्ड में देरी हुई। इस बार आस्कर की सेरेमनी 25 अप्रैल 2021 को रखी गई है। पंरतु आस्कर से पहले 15 मार्च को निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा अपने घऱ से आस्कर नामिनेशन्स की घोषणा करेंगे।

आस्कर में आई फिल्मों को दो भागों में बांटा जाएगा। पहले भाग में 9 कैटेगिरी होगी। इसमें सपोर्टिंग रोल, कॉस्ट्यूम डिजाइन, म्यूजिक, एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म, लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म, साउंड, राइटिंग और स्क्रीनप्ले जैसी कैटेगिरीज शामिल हैं । दूसरे भाग में 14 कैटेगिरी होगी, जिनमें जिसमें लीड एक्टर-एक्ट्रेस, फिल्म एडिटिंग, बेस्ट फिल्म, डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी जैसी कैटेगरीज शामिल होंगी। भारत में आप प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस द्वारा ऑस्कर अवॉर्ड, 2021 की घोषणा को Oscars.com की ग्लोबल लाइव स्ट्रीम पर और Oscars.org पर की जाएगी। इसके अलावा एकेडमी के सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब) पर इसे देखा जा सकता है। सिनेमा जगत के प्रशंसकों को इस बात का बेसब्री से इंतजार है

You may also like

MERA DDDD DDD DD