[gtranslate]
world

ब्राजील में कोरोना का कहर, एक दिन में 90000 नए संक्रमित पाए गए

कोरोना के कहर ने पूरी दुनिया को तहस-नहस किया हुआ है। पूरे विश्व में हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। कोरोना ने आम आदमी के जीवन को भी रोक दिया है। बाजारों में अलग-अलग देशों की वैक्सीन आ चुकी है। कुछ प्रभावी है तो कुछ अप्रभावी साबित हो रही है। कोरोना से सबसे ज्यादा त्रस्त अमेरिका है तो वहीं दूसरे नंबर पर भारत और तीसरे नंबर पर ब्राजील है। ब्राजील में एक दिन में कोरोना के 90000 संक्रमित पाए गए है। दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 121,823,192 हो गई है। इस वायरस से अब तक 2,692,728 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित 98,208,820 लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं।

कोरोना की मार से बेहाल ब्राजील में हालात और बदतर होते जा रहे हैं। अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, वैक्सीन सीमित लोगों को ही मिल पा रही है। अस्पताल में स्टाफ लगातार काम कर रहा है, लोग ऑक्सिजन लेने की लाइन में लगे हुए हैं। बीते मंगलवार को ब्राजील में 1700 लोगों ने कोरोना से जान गवा दी। यह आंकड़ा महामारी के आने के बाद से सबसे ज्यादा है। एक्सपर्ट्स इसके पीछे की वजह नए स्ट्रेन को बता रहे हैं। उनका कहना है कि ब्राजील के हालात दूसरे देशों के लिए कड़ी चेतावनी हैं।

ब्राजील के राज्य एमेजॉनस के अस्पतालों में ऑक्सिजन की भारी कमी है। एक नर्स मारिया ग्लोदीमर ने बताया कि परिजन अपने मरीजों के लिए ऑक्सिजन मांग रहे हैं। हम कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक हॉरर फिल्म जैसा है। उन्होंने कहा कि हम इस हालात के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थे। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ब्राजील में मिला नया स्ट्रेन तेजी से फैला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटे की अवधि में 2,648 अतिरिक्त मौतें दर्ज की गईं, जिससे देश की कुल 282,000 से अधिक मौतें हुईं। केवल संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद। एक दिन पहले, ब्राजील ने अतिरिक्त 2,841 मौतें दर्ज कीं थी।

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो पर कोरोना को नियंत्रित करने का दवाब बढ़ता जा रहा है, क्योंकि उनके संकट से निपटने पर जनता में असंतोष बढ़ रहा है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मार्सेलो क्यूरोगा, एक सेना के जनरल एडुआर्डो पज़ुएलो का स्थान ले रहे हैं, जिनकी कोई चिकित्सा अनुभव नहीं होने के लिए आलोचना की गई थी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD