[gtranslate]
Country

हरियाणा: निडानी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने बाद आसपास के 5 किलोमीटर का दायरा सील

हरियाणा: निडानी में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने बाद आसपास के 5 किलोमीटर का दायरा सील

हरियाणा के पांच हजार की आबादी वाले एक गांव में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यहां इसके कारण 35 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। वहीं ऐसे और मामले सामने आते हैं तो यहां के लोगों को पूरी तरह अपने घरों में ही रहना होगा।

प्रशासन ने निडानी गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 5 किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले पड़ाना, रधाना, सिंधवीखेड़ा, शामलो कलां और निडानी में आवागमन पर रोक लगा दी है। इसका असर इन गांवों में साफ देखा जा सकता है।

कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद इन गांवों की पंचायतों और स्थानीय लोगों ने नाके लगाकर नाकाबंदी शुरू कर दी है। पुलिस के नाकों के अलावा स्थानीय लोग भी अपने-अपने नाके लगाकर बाहर से आने वालों को गांवों में घुसने नहीं दे रहे हैं।

निडानी के एक युवक की आई पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मंगलवार को युवक के सभी 17 परिजनों के अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लाकर कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया।

इसी तरह से एक हाट गांव के व्यक्ति का और पुलिस कर्मी के बच्चे का भी इस दौरान सैंपल लिया गया है। जबकि पंजाब से नरवाना में आए एक युवक का भी सोमवार देर रात को चिकित्सकों ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लेकर खानपुर पीजीआई भेजा है। हालत खराब होने पर युवक को नरवाना आइसोलेशन वार्ड से देर शाम को जींद सिविल अस्पताल लाया गया था।

निडानी गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इसका असर आसपास के 5 गांवों की 30 हजार आबादी पर साफ देखा जा सकता है। अब इन आसपास के सभी 6 गांवों की आबादी को अपने घरों में ही रहना होगा। प्रशासन द्वारा निडानी गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से कंटेनमेंट और बफर जोन घोषित कर दिया गया है। इसके तहत 5 किलोमीटर के अंदर किसी के आने पर पाबंदी लगाई गई है, ऐसे में जिले के अन्य लोगों को भी अब अलर्ट रहना होगा।

जिस युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उसका सैंपल अब खानपुर मेडिकल कॉलेज से पुणे लैब में भेजा जाएगा। हालांकि, अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल युवक की हालत अभी पूरी तरह से ठीक है। वहीं संडील की जिस महिला की डिलीवरी के दौरान कैथल में मौत हुई है उसको परिजनों ने खांसी, जुकाम और बुखार आना बताया था। इसी को ध्यान में रखते हुए कैथल में महिला का कोरोना टेस्ट सैंपल लिया गया।

अब तक जिले में कोरोना टेस्ट के लिए कुल 33 सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 13 की रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें निडानी गांव के 27 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं निडानी गांव में कोरोना का संक्रमण न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने हर घर की सर्विलांस कराने का फैसला लिया है।

मंगलवार को ही इस पर कार्रवाई शुरू हो गई है। जिले के संडील गांव की महिला की डिलीवरी के दौरान सोमवार को कैथल के अस्पताल में हुई मौत के बाद उसका भी कोरोना टेस्ट सैंपल लिया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4 हजार 789 मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 हजार 312 मरीजों का इलाज चल रहा है। 352 ठीक हुए हैं, जबकि 124 की मौत हो चुकी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD