[gtranslate]
Country

दिल्ली में फिर बढे कोरोना मरीज ,केजरीवाल ने बुलाई बैठक 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिर से कोरोना के मामलों में तेजी आ गई है। इसी बीच दिल्ली में फिर से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।
राजधानी में पिछले हफ्ते से कोरोना संक्रमण दर में 3.65 फीसदी का इजाफा हुआ है। 17 अगस्त के बीच को 5.25 फीसदी सैंपल पॉजिटिव मिले थे जबकि 24 अगस्त को 8.90 फीसदी लोगों के सैंपल कोरोना संक्रमित पाए गए। राजधानी में 17 से लेकर 24 अगस्त तक कोरोना संक्रमण की दर में लगातार वृद्धि हुई है।

बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज  मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस की संक्रमण दर लगातार बढ़ी  है। इससे पहले जून में संक्रमण दर में इस तरह की बढ़ोतरी हुई थी। जून के अंतिम हफ्ते में लगातार नौ दिन तक कोरोना संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे विशेषज्ञों ने राहत की सांस ली थी। वहीं अब विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली में फिर से कोरोना की संक्रमण दर बढ़ना चिंता का विषय है। डॉक्टरों ने लोगों को बिल्कुल लापरवाही न बरतने के लिए कहा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD