तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी भाजपा को हालिया संपन्न राज्य विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त देने के साथ ही अब राष्ट्रीय राजनीति में धमाका करने को आतुर नजर आने लगी हैं। 2024 के आम चुनावों के लिए तृणमूल ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। खबर है कि ममता ने अपने प्रवक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा ऐसे मामलों पर पार्टी की राय रखने को कहा है जो राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय महत्व के हों। इतना ही नहीं पश्चिम बंगाल से सटे राज्यों में तो दीदी ने बाकायदा ‘खेला’ शुरू भी कर डाला है। पार्टी सूत्रों की मानें तो ममता का फोकस बंगाल भाजपा में बड़ी टूट के साथ-साथ त्रिपुरा में भी भाजपा संगठन में बड़े स्तर की सेंधमारी का है। सूत्रों का यह भी दावा है कि इस मुहिम की जिम्मेदारी दीदी ने मुकुल राय को सौंपी है। राय की पहचान एक मजबूत संगठनकर्ता की रही है। खबर पक्की है कि तृणमूल उन्हें जल्द ही राज्यसभा भेजने वाली है ताकि 2024 के लिए विपक्षी गठबंधन में न केवल तृणमूल सक्रिय भूमिका निभा सके, बल्कि मोदी के बरक्स ममता को विपक्षी दलों का सर्वमान्य चेहरा बनाने पर भी सहमति बनाई जा सके।
शिव प्रताप के जरिए योगी पर निशाना
https://thesundaypost.in/sargosian-chuckles/targeting-yogi-through-shiv-pratap/