अमेरिकी राष्ट्रपति के इस एलान से खाड़ी क्षेत्र में तनाव कम होता नहीं नजर आ रहा है। ट्रंप के इस बयान से उलट, ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी की वेबसाइट के मुताबिक जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस के नेताओं ने अमेरिका से बातचीत के लिए ईरान को प्रोत्साहित किया था और आश्वासन दिया था कि अमेरिका ईरान पर से सभी प्रतिबंधों को हटा देगा।
हालांकि, अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट के जरिए तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है। ट्रंप के बयान पर हसन रूहानी ने कहा है कि प्रतिबंधों और अधिकतम दबाव में यदि हम अमेरिका के साथ बातचीत करना भी चाहें तो इसके सकारात्मक नतीजे आने में संदेह है। बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच परमाणु समझौता टूटने के बाद से ही तनाव बना हुआ है।
परमाणु समझौता खत्म होने के बाद अमेरिका के दोबारा ईरान पर कई प्रतिबंध लगाने के बाद से खाड़ी में पश्चिमी देशों का तनाव बढ़ गया है। पिछले हफ्ते ओमान की खाड़ी में तेल टैंकरों पर हुए हमलों के बाद से खाड़ी क्षेत्र में तनाव और भी बढ़ गया था।