घटना – एक प्रयागराज ,
दलित समाज की 16 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ। पीड़िता के घरवालों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ 7 लोगों ने गैंगरेप किया। पीड़िता घर से थोड़ी दूर पीपल के पेड़ के नीचे अर्धनग्न हालत में अचेत मिली थी। घटना के बाद किशोरी ने आरोपियों की संख्या 6-7 बताई है। आसपास के लोगों का कहना है कि बच्ची के परिजनों पर पुलिस और दबंगों ने दबाव डाला जिसके बाद उन्होंने शिकायत बदल दी। घरवालों ने बाद में पुलिस को दी गयी तहरीर में सिर्फ 2 लोगों पर रेप के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराकर इतिश्री कर दी है।
घटना – दो जौनपुर
जिले के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में एक दिन पहले होमगार्ड की 15 साल की नाबालिग बच्ची की लाश गांव में तालाब किनारे मिली। मृतका बच्ची के शरीर से कपड़े अस्त-व्यस्त हालत में मिले थे। मृतका के परिजनों ने बच्ची के साथ रेप के बाद मर्डर की आशंका जताई है।
घटना – तीन कानपुर
यहां एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक 12 साल की नाबालिग बच्ची को रेप के बाद जिंदा जला दिया गया। यह मामला जैतापुर गांव है। यह सनसनीखेज घटना कल देर रात की बताई जा रही है। मृतका बच्ची की लाश घर से 200 मीटर की दूरी पर बगीचे में आधी जली हुई मिली है। चश्दीदो के अनुसार बच्ची के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे।
घटना – चार सुल्तानपुर
यहां एक सौतेली बहन ही अपनी बहन की दुश्मन बन गयी। उसने प्रेमी और उसके दोस्तों से ही अपनी 15 वर्षीया छोटी बहन का गैंग रेप करा दिया। मामला जब खुल गया तो उसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया। पुलिस ने सौतेली बहन, उसके प्रेमी सहित दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि 29 जून की रात लड़की अपनी बहन और छोटे भाई को लेकर बस से शिवपूजन के घर (गांव कुजरान गलबहा) पहुंची थी । उसी रात शिवपूजन, हरिमंगल और उसके दो दोस्तों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया था।
घटना – पांच महराजगंज
कोठीभार थाना क्षेत्र में खेत से सब्जी तोड़ने गई एक 13 साल की बच्ची के साथ गांव के ही युवक ने रेप किया। इस मामले की बच्ची के घरवालों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। लेकिन बावजूद इसके उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद रही सही कसर पंचायत ने निकल दी। पंचायत में पंचों ने शर्मसार करने वाला फैसला सुना दिया। पंचायत ने रेप के आरोपी को सजा सुनाई कि उसको सबके सामने 5 चप्पल मारे और 50 हजार रुपए जुर्माने भरे। इस अनोखी सजा के बाद मामला रफा दफा कर दिया गया।
Read : मोदी सरकार का होगा विस्तार , उत्तराखंड से अजय या अनिल बन सकते है मंत्री
यह उस उत्तर प्रदेश में हो रहा है जहा के मुख्यमंत्री एक योगी है और आएदिन अपराध पर कड़ाई से अंकुश लगाने की घोषणा करते रहते है। यहां हैवानियत हावी है। आए दिन बच्चियों की आबरू और अस्मत के साथ खिलवाड़ होता रहता है। हैरतअंगेज यह है कि उक्त सभी घटनाए 72 घंटे में घटी है। इससे पहले यूपी का हाथरस रेप कांड सुर्खियों में रहा है।
हाथरस में घटी शर्मनाक घटना 14 सितंबर 2020 की है, जब दलित बालिका अपने घर से अपने खेतों में चारा लेने के लिए गई थी। उसके साथ उस समय उसकी मां और उसका भाई भी था। बाद में उसका भाई घर वापस आ गया था और वह मां के साथ अकेली ही चारा काट रही थी। वह दोनों एक दूसरे से थोड़ी दूरी पर थी तभी उसी समय वहां पर गांव के दबंग ठाकुर परिवार के लड़के आए और उन्होंने लड़की को खींच लिया और उसके साथ चारों ने मिलकर बलात्कार किया। पीड़िता को पूरे 9 दिन बाद होश आया था और उसके बाद उसने अपने साथ घटी उस वारदात के बारे में पुलिस को बताया।
होश में आने पर जब पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया और गांव के उन चार लड़कों के बारे में बताया तो पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल एवं पूछताछ करनी शुरू की। मामला उस समय गरमाया जब पीड़िता की हालत 28 सितंबर को काफी बिगड़ने लगी तो उसके बाद उसे दिल्ली ले जाया गया और वहां पर उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया। लेकिन अफसोस की बात है कि 29 सितंबर 2020 को उस बेटी ने जिंदगी की जंग हार दी और उसकी मृत्यु हो गई।
Read : राज्यपाल और टीएमसी में बढ़ा टकराव , हंगामेदार होगा बंगाल का बजट सत्र
इसके अलावा गत 22 जून को बहराइच में रेप की शिकार हुई एक डेढ़ साल की बच्ची की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। यही नहीं बल्कि इसी दिन हमीरपुर में छेड़छाड़ से तंग आकर एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। इससे पहले 23 मई को आगरा जिले के थाना शमसाबाद के एक गांव में 12 वर्षीय लड़की के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोपियों ने गांव के आश्रम में घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यहां यह भी बताना जरुरी है कि यूपी के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर का एक पीड़िता के साथ दुष्कर्म का मामला अखिलेश सिंह यादव सरकार के दौरान प्रकाश में आया था। सेंगर भाजपा का नेता है। भाजपा की योगी सरकार ने पार्टी धर्म निभाते हुए उनकी पत्नी को जिला पंचायत का अध्यक्ष बनवा दिया। पूर्व में एक अपराधी को राजनितिक सरपरस्ती के आरोप लगाने वाली भाजपा सरकार अब अपराधियों और अपराध के मुद्दे पर खुद ही कठघरे में है।