[gtranslate]
Country

राज्यपाल और टीएमसी में बढ़ा टकराव , हंगामेदार होगा बंगाल का बजट सत्र 

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच पिछले कई महीनों से चला आ रहा घमासान थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को बंपर जीत मिलने के बाद राज्य में कई जगह हिंसा हुई जिसको लेकर भी तृणमूल और राज्यपाल के बीच टकराव सामने आया था। इस बीच अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज दो जुलाई से बजट सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं । शुरुआत में ही ममता सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव की आशंका तेज हो गई है। विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत  राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के साथ शुरू होगी,  लेकिन धनखड़ ने पहले ही साफ किया है कि सरकार की सभी लिखी चीजों को वो सदन में नहीं बोलेंगे।

नियमों के मुताबिक विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होती है। इस अभिभाषण को राज्य सरकार तैयार करती है और राज्यपाल सदन में इसे पढ़ते हैं। आमतौर पर अभिभाषण में सरकार के कामकाज की उपलब्धियां और आने वाली योजनाओं का खाका होता है, लेकिन राज्यपाल जगदीप धनखड़ कई मौकों पर ममता सरकार के कामकाज पर सवाल उठा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति शासन की तरफ बढ़ता बंगाल !

गौरतलब है कि बंगाल चुनाव में भाजपा की करारी शिकस्त के बाद पार्टी से कई नेताओं का मोहभंग शुरू हो गया है। हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की टीएमसी में घर वापसी हुई है, उसके बाद से भाजपा से टीएमसी में जाने का सिलसिला लगातार जारी है। विपक्षी दल भाजपा के निशाने पर ममता सरकार है। वहीं ममता बनर्जी भी भाजपा पर हमले करने का एक भी मौका नहीं छोड़ती। बीते दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भ्रष्टाचारी बताया था। जिस पर राज्यपाल ने खुद पर लगाए गए सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

दरअसल ,भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व बंगाल में मिली करारी हार को स्वीकार नहीं पा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जी-तोड़ मेहनत, केंद्रीय जांच एजेंसियों का भरपूर सहारा, तृणमूल कांग्रेस में सेंधमारी आदि सब कुछ आजमाने के बाद भी पार्टी राज्य में सौ सीटों का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाई। इस हार से तिलमिलाई पार्टी अब बंगाल के राज्यपाल को मोहरा बना ममता बनर्जी को घेरने में एक बार फिर से जुट गई है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD