पहले जो लोग घर पर छप्पर तक नहीं डाल पाते थे, दो वक्त की रोटी जिनके लिए मुश्किल थी। वह अब कोल्ड ड्रिंक से कुल्ला कर रहे हैं। यही नहीं बल्कि वह घरों में संगमरमर ठुकवा रहे हैं। स्वाभाविक है कि किसी सही तरीके से एकाएक तो इतना पैसा उनके आ नहीं सकता है । यह कड़वा सच है राजस्थान के मेवात इलाके के एक गांव चुल्हेड़ा का। एक दशक पहले इस गांव में कोई मकान पक्का नहीं था। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके है। गांव में अब कोई मकान कच्चा नहीं है। दस एक साल पहले तक इस गांव के ज्यादातर घर कच्चे थे और रहन-सहन काफी निचले स्तर का था। लेकिन एकाएक पिछले पांच साल में गांव का नक्शा बदलना शुरू हुआ और तेजी से पक्के मकान और गाड़ियों की संख्या बढ़ गई।
बताया जा रहा है कि मेवात इलाके के चुल्हेड़ा गांव पहले से ही ठगी के लिए पहले से चर्चित थे। इस वजह से बाहर के कुछ गिरोह ने गांव के बेरोजगार लड़कों को अपने जाल में फसाया और उन्हें पैसों का लालच देकर जोड़ लिया। इन लड़कों को सबसे पहले एक मोबाइल और सिम दिया जाता है। इसके जरिए ही वह किसी महिला का प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया पर लोगों से सेक्स चैट करके उन्हें वीडियो कॉल के लिए लालायित करते है।
Read : जम्मू – कश्मीर में 370 की बहाली पर ही भारत से राजनयिक संबंध रखेगा पाक
इसके बाद अगर कोई झांसे में आ जाता है तो स्क्रीन रिकॉर्डर से उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता है। इसके बाद अगला काम दूसरे लोगों का काम शुरू होता है। वे संबंधित आदमी को अलग-अलग जगहों और नंबरों से फोन कर धमकाते हैं कि उनका न्यूड वीडियो रिकॉर्ड हो गया है और अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। पिछले दिनों इनके झांसे में एक मीडियाकर्मी आ गया और इनका शिकार होते – होते बचा .