[gtranslate]
Country

सेक्स चैट फिर ब्लैकमेल: सेक्सटॉर्शन का अड्डा बना मेवात का यह गांव 

पहले जो लोग घर पर छप्पर तक नहीं डाल पाते थे, दो वक्त की रोटी जिनके लिए मुश्किल थी। वह अब कोल्ड ड्रिंक से कुल्ला कर रहे हैं।  यही नहीं बल्कि वह घरों में संगमरमर ठुकवा रहे हैं। स्वाभाविक है कि किसी सही तरीके से एकाएक तो इतना पैसा उनके आ नहीं सकता है । यह कड़वा सच है राजस्थान के मेवात इलाके के एक गांव  चुल्हेड़ा  का। एक दशक पहले इस गांव में कोई मकान पक्का नहीं था। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके है। गांव में अब कोई मकान कच्चा नहीं है। दस एक साल पहले तक इस गांव के ज्यादातर घर कच्चे थे और रहन-सहन काफी निचले स्तर का था। लेकिन एकाएक पिछले पांच साल में गांव का नक्शा बदलना शुरू हुआ और तेजी से पक्के मकान और गाड़ियों की संख्या बढ़ गई।

 

 

 चुल्हेड़ा में मकानों के कच्चे से पक्के होने और उनके सामने लग्जरी गाड़िया खड़ी होने के पीछे की एक कहानी है। इस कहानी में क्लाइमेक्स है, और सैक्स है। यही वजह है कि सैक्स के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड के लिए मेवात इलाके का यह गांव अब देश भर में चर्चित हो रहा है। यह गांव सेक्सटॉर्शन के धंधे के रूप में कुख्यात हो चला है।
राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मेवात इलाके के गांवों में ठगी पहले भी होती रही है। पहले लोग पीतल की ईंट को सोना बताकर बेच देते थे। उन्हें टटलूबाज कहा जाता था। इसके बाद जब इंटरनेट और कैशलेस लेनदेन आया तो पहले ऑनलाइन ठगी शुरू हुई और अब ये सेक्सटॉर्शन जैसे क्राइम तक पहुंच गई है। सेक्सटॉर्शन यानी सोशल मीडिया पर अश्लील कॉल कर किसी व्यक्ति का आपत्तिजनक हालात में वीडियो बना लेना और फिर उसे ब्लैकमेल कर पैसे वसूलना। एक सर्वे के अनुसार लॉकडाउन के दौरान इस तरह के मामले पांच गुना तक बढ़ गए हैं।
बताया जाता है कि पहले चुल्हेड़ा गांव के कुछ लोग ऑनलाइन ठगी का काम करते थे। जैसे ऑनलाइन किसी चीज का विज्ञापन देकर उसे बहुत सस्ते में देने का झांसा दिया जाता था और कुछ पैसे एडवांस लेकर ठगा जाता था। लेकिन अब सेक्स वीडियो बनाकर लोगों को ठगने का काम ज्यादा ही  बढ़ गया है।

बताया जा रहा है कि मेवात इलाके के चुल्हेड़ा गांव पहले से ही ठगी के लिए पहले से चर्चित थे। इस वजह से बाहर के कुछ गिरोह ने गांव के बेरोजगार लड़कों को अपने जाल में फसाया और उन्हें पैसों का लालच देकर जोड़ लिया। इन लड़कों को सबसे पहले एक मोबाइल और सिम दिया जाता है। इसके जरिए ही वह किसी महिला का प्रोफाइल बनाकर सोशल मीडिया पर लोगों से सेक्स चैट करके उन्हें वीडियो कॉल के लिए लालायित करते है।

 

Read : जम्मू – कश्मीर में 370 की बहाली पर ही भारत से राजनयिक संबंध रखेगा पाक 

 

इसके बाद अगर कोई झांसे में आ जाता है तो स्क्रीन रिकॉर्डर से उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जाता है। इसके बाद अगला काम दूसरे लोगों का काम शुरू होता है। वे संबंधित आदमी को अलग-अलग जगहों और नंबरों से फोन कर धमकाते हैं कि उनका न्यूड वीडियो रिकॉर्ड हो गया है और अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। पिछले दिनों इनके झांसे में एक मीडियाकर्मी आ गया और इनका शिकार होते – होते बचा .

You may also like

MERA DDDD DDD DD