[gtranslate]
world

जापान की ये महिलाएं क्यों कर रही हैं ‘आत्महत्या’?

जापान में इन दिनों आत्महत्या के कई मामले सामने आ रहे हैं ,यही कारण है कि वहां के अखबारों में या अन्य मीडिया संस्थानों में आत्महत्या की खबरें पटी पड़ी है। पिछले साल सिर्फ अक्टूबर के महीने में जहाँ महिलाओं और पुरुषों में आत्महत्या के 2199 मामले सामने आए हैं तो वहीं जापान में कोरोना महामारी के दौरान मरने वालों की कुल संख्या 2,087 तक रही।

जापान में पिछले 11 सालों में यह पहली बार है जब आत्महत्या के मामलों में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इन आंकड़ों की बात करें तो एक बात जो सबसे अहम है और सामने आई है कि मर्दों की तुलना में औरतों में आत्महत्या के मामले ज्यादा देखने को मिले हैं। आत्महत्या करने वाली औरतों के कारणों को देखा जाए जो वह भी बेहद गंभीर है। जापान में वर्ष 2020 के अक्टूबर माह में इसी मुद्दे पर कुछ आंकड़े जारी किये गए थे।

नए डाटा के अनुसार उनमें लगभग 70 फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है। सवाल यह है कि आखिर कोरोना काल में इतनी आत्महत्याएं क्यों हो रही हैं ?

आखिर ऐसा क्या हो रहा है महिलाओं के साथ कि उन्हें आत्महत्या का रास्ता अपनाना पड़ रहा है ? महिलाओं पर पुरुषों की तुलना में कोविड-19 का असर इतना बुरा क्यों देखने को मिल रहा है?

एक समाजिक संगठन के अनुसार इन आत्महत्यों के पीछे जो अहम कारण है वह यह कि इन महिलाओं के साथ घर के ही पुरुषों ने या तो हिंसा की या मानसिक ,शारीरिक शोषण।

देश में कई रेस्तराँ, होटल और बार बंद हो रहे हैं। कई लोग अपनी नौकरियाँ गवां रहे हैं। जापान में अब कोविड संक्रमण की तीसरी लहर चल रही है और सरकार ने आपातकाल लागू करने को लेकर आदेश दिए हैं। ये आदेश फरवरी तक लागू रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : महिलाओं को Saudi Arabia ने दिया एक और अधिकार, Armed Forces का बन सकेंगी हिस्सा

You may also like

MERA DDDD DDD DD