एलेक्सी नवलनी जिसे एक पुराने भ्रष्ट्रचार मामले में रशियन कानून के तहत दोषी पाया गया था। लेकिन किन्ही कारणों से उन्हें सुनाई गई सजा को निलंबित कर दिया गया था। जिस पर अब दोबारा से रशियन कानून विचार कर रहा है और एलेक्सी को मास्को में एक सुनवाई के दौरान उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। इस बात की जानकारी एलेक्सी के वकील ने दी है। उन्होंने कहा कि अगर वह मंगलवार (29 दिसंबर) सुबह मास्को में सुनवाई के दौरान नहीं आते तो उन्हें जेल में डाला जा सकता है। एलेक्सी नर्व एजेंट नोविचोक के साथ अपनी बीमारी के चलते जर्मन के बर्लिन में चारिट क्लिनिक में अपना इलाज करवा रहे है।
रशियन कानून ने 28 दिसंबर को एक बयान में कहा कि अपनी बीमारी का बहाना करने के बाद जर्मनी में रहकर, नवलनी अपनी निलंबित सजा की शर्तों का उल्लंघन कर रहे है। वहीं मामले पर नवलनी का मानना है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है। फेडरल पेनिटेरी सर्विस की एक रिपोर्ट के अनुसार नवलनी को 20 सितंबर 2020 को चारिट क्लिनिक से छुट्टी दे दी गई थी और 12 अक्टूबर तक उनकी बीमारी के सभी लक्षण समाप्त हो चुके थे। रशियन कानून में कहा गया है कि नवलनी को रूस में दंड नियंत्रण सुविधा में प्रदर्शित होने का आदेश दिया गया है, अगर वह उपस्थित नहीं होते तो इसके लिए वह खुद जिम्मेदार होगें और उनके ऊपर लगे गबन के सभी आरोपों को सच मान लिया जाएगा। नवलनी के वकील वादिम कोब्जेव ने 28 दिसंबर को देर रात ट्वीट किया कि उन्हें दंड नियंत्रण सेवाओं से एक आदेश मिला जिसमें नवलनी को मंगलवार तक मास्को में दिखाने का आदेश दिया गया है।
क्या था मामला ?
वर्ष 2014 में ‘बाईयस रोसे केस’ अचानक सुर्खियों में आया। पूरा मामला एक बड़ी रकम के गबन करने का है। दरअसल एलेक्सी और उनके भाई ओलेग ने दो रूसी फर्म के साथ 2008 और 2012 में 500000 डालर का व्यापार किया था। दोनों फर्में में से एक का संबंध कॉस्मैटिक कंपनी ‘बाईयस रोसे’ से है। जब गबन के आरोपों की की जांच की गई तो एलेक्सी और उसके भाई पर राशि के कुछ हिस्सें को गबन करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद दोनों भाईयों को साढ़े तीन साल की सजा सुनाई गई थी। अपर्याप्त साक्ष्य न होने से एलेक्सी की सजा निलंबित कर दी गई थी।
यह भी पढ़े: https://thesundaypost.in/world/russian-intelligence-agency-wanted-to-kill-the
विपक्षी नेता को अंडरवियर के जरिये जहर देकर मारना चाहती थी रूसी खुफिया एजेंसी
-opposition-leader-by-poisoning-them-with-underwear/
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घोर आलोचक रहे रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी ने कहा था कि एक रूसी एजेंट ने उन्हें मारने की कोशिश करने की बात कबूल की है। नवलनी ने एक ब्लॉग पर इस बारे में जानकारी दी थी। बकौल एलेक्सी रूसी खुफिया एजेंसी ने उनके अण्डरवीयर में जहर छुपा कर उनकी जान लेने का प्रयास किया था।
क्रेमलिन आलोचक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि उन्होंने संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) के एक रासायनिक हथियार विशेषज्ञ कोंस्टैटिन कुर्दिस्तोव से बात की थी। कहा कि “मैंने उसे खुद का परिचय सुरक्षा परिषद के प्रमुख निकोलाई पेत्रुशेव के सहयोगी के रूप में किया।” जिसके बाद उन्होंने एजेंट को आश्वस्त किया कि वह एफएसबी जनरल के सहयोगी हैं और जहर पर आधिकारिक रिपोर्ट चाहते हैं।
नवलनी ने पिछले दिनों फोन पर हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग और फोन पर बातचीत का वीडियो भी जारी किया था। विपक्षी नेता ने जो ऑडियो रिकॉर्डिंग और फोन कॉल का वीडियो जारी किया था, उसमें यह प्रदर्शित होता है कि वह कुद्रीवत्सेव बोल रहा है। ऑडियो रिकॉर्डिंग में लाइन के दूसरे छोर पर आवाज शुरू में हिचकिचाहट और सतर्क लगती है, लेकिन अंततः कहानी बताती है कि नवलनी जहर के हमले से क्यों बच पाए।