अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने भारी मतों जीत हांसिल की है। जनवरी में वो राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति पद संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ऐसा फैसला लेंगे जिससे सीधा ट्रांसजेंडर पर प्रभाव पड़ेगा। खबरों के अनुसार डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालते ही अमेरिकी सेना में तैनात ट्रांसजेंडरों की छुट्टी कर सकते हैं।
दावा किया जा रहा है कि ट्रंप ट्रांसजेंडर को मेडिकली अनफिट बताकर सेना से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। ट्रंप अपने पिछले शासनकाल में भी ऐसा आदेश जारी कर चुके हैं। जिसके तहत सेना में ट्रांसजेंडरों की भर्ती पर रोक लगा दी गई थी ,लेकिन पहले से ही कार्यरत रहे ट्रांसजेंडरों को सेना से नहीं निकाला गया था। हालांकि इस बार ट्रंप सेना में कर्यरत ट्रांसजेंडरों को निकालने के लिए पूरी तैयारी में लग रहे हैं। ट्रंप सेना में तैनात ट्रांसजेंडरों को लेकर यह आदेश 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद संभालने के दिन ही जारी कर सकते हैं। मीडीया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्तमान में अमेरिका सेना में 15 हजार ट्रांसजेंडर्स कार्यरत है। डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से ट्रांसजेंडर समुदाय के सेना में शामिल किए जाने का विरोध करते रहे हैं। सेना में ही नहीं बल्कि खेल क्षेत्र में भी ट्रंप ट्रांसजेंडर्स एथलीट्स को बाहर रखने पर मुखर रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के शासन में रक्षा मंत्री पद संभालने वाले पीट हेगसेथ भी ट्रांसजेंडर्स को लेकर अपने कड़े रुख के लिए जाने जाते हैं। हेगसेथ कह चुकें हैं कि अमेरिकी सेना में महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स की भर्ती की वजह से अमेरिकी सुरक्षा का स्तर कमजोर हो रहा है। इसके अलावा अमेरिका के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी ट्रांसजेंडर्स को लेकर ऐसा ही रुख रखते हैं। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि कुछ श्वेत बच्चों को ट्रांस बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि वह अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सकें।गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को वामपंथी विचार धारा से छुटकारा दिलाना चाहते हैं। अपने पहले कार्यकाल के बाद हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने कहा कि वह बच्चों पर महत्वपूर्ण नस्ल सिद्धांत ,ट्रांसजेंडर पागलपन और अन्य अनुचित नस्लीय यौन या राजनैतिक समाग्री को बढ़ावा देने वाले किसी भी स्कूल के पैसे में कटौती करेंगे। ट्रंप ट्रांसजेंडर लोगों को लड़कियों के खेल कूद से दूर रखना चाहते हैं, और लिंग पहचान पर कक्षा के पाठों पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं।