[gtranslate]
world

कैद में हैं, सऊदी अरब की राजकुमारी ‘लतीफा’ !

सऊदी अरब की राजकुमारी लतीफा ने एक ताजा वीडियो जारी करके दुनिया से गुहार लगाई है कि उनकी जान खतरे में है। नरकभरी जिंदगी जी रहीं प्र‍िंसेस ने कहा कि उनका विला ही उनके लिए जेल बन गया है। उन्‍हें खिड़की तक को खोलने की इजाजत नहीं है। शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम कई सालों से ‘आजादी’ के लिए जंग लड़ रही हैं।

एक राजकुमारी जो दुनिया को अपनी नजरों से निहारना चाहती थी लेकिन कट्टरता की भेंट चढ़ गई। अब इस प्र‍िंसेस का आलीशान महल ही उसके लिए ‘जेल’ बन गया है। दु‍बई के शक्तिशाली शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की बेटी शेख लतीफा बिंत मोहम्मद अल मख्तूम की।

महल में मुझे बंधक बना कर रखा गया है : लतीफा

लतीफा ने जारी वीडियो में कहा है कि मैं ताजी हवा के लिए बाहर भी नहीं जा सकती हूं। खिड़की तक खोलने पर पाबंदी है। मैं यह वीडियो बाथरूम में बना रही हूं। यही एक कमरा है जहां पर मैं खुद को बंद कर सकती हूं।’ शहजादी ने कहा कि उसे नहीं पता कि वह ‘इस स्थिति में जीवित रह पाएगी या नहीं।’ वीडियो में शेख लतीफा कहती दिख रही हैं, ‘मैं नहीं जानती कि मैं कब रिहा होऊंगी और जब मैं रिहा होऊंगी तो स्थिति क्या होगी। हर दिन मैं अपनी सुरक्षा और अपनी जिंदगी को लेकर चिंतित हूं।’

बीबीसी ने यह वीडियो जारी करके कहा कि लतीफा ने विला के एक शौचालय में यह वीडियो फोन पर रिकॉर्ड किए जो उन्‍हें पकड़े जाने के करीब एक साल बाद गोपनीय तरीके से प्राप्त हुआ है। वीडियो में शेख लतीफा एक ‘जेल विला’ में नजर आ रही हैं जो संभवत: संयुक्त अरब अमीरात के किसी शहर में स्थित है। इस वीडियो के आने के बाद से लतीफा के सुरक्षा को लेकर हर तरफ बात उठायी जा रही।

फ्रांस कसने जा रहा है कट्टरपंथियों पर नकेल

You may also like

MERA DDDD DDD DD