[gtranslate]
world

म्यांमार सेना ने दिखाई ब्रिटेन में ताकत, जानें क्या है मामला

ब्रिटेन में म्यांमार के राजदूत, जिन्होंने देश में सैन्य तख्तापलट की आलोचना की है, का कहना है कि उनके सहयोगियों ने उन्हें लंदन स्थित ऑफिस से बाहर कर दिया। कव्वा ज़्वर मिन ने कहा कि उन्हें बुधवार शाम को सैन्य शासन के प्रति वफादार राजनयिकों ने दूतावास में घुसने से रोक दिया गया। राजदूत ने इस कदम को ‘बगावत’ करार दिया है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ब्रिटेन ने इस मामले में कोई कदम उठाया है या नहीं। पिछले महीने राजदूत ने म्यांमार के लोकतांत्रिक नेता आंग सान सू की की रिहाई की मांग की थी, जिन्हें 1 फरवरी को सेना ने तख्तापलट करते हुए सत्ता से हटा दिया था।

राजदूत ने डेली टेलीग्राफ को बताया कि वे मुझे अंदर जाने से मना कर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि उन्हें राजधानी से निर्देश मिले हैं इसलिए वो मुझे अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। ब्रिटेन के विदेश सचिव डोमिनिक राब ने गुरुवार को म्यांमार सैन्य शासन की इस कार्रवाई की निंदा की और राजदूत के साहस की प्रशंसा की।

यह भी पढ़े: म्यांमार में सेना के विरोध का नया चेहरा बनी ब्यूटी क्वीन, अनोखे तरीके अपना रहे प्रदर्शनकारी 

म्यांमार में तख्तापलट के बाद से ही लगातार सैन्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जिनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। सुरक्षा बलों ने उत्तरपश्चिमी म्यांमार में एक नगर पर बुधवार को हमला किया जहां कुछ निवासियों ने सेना द्वारा तख्तापलट के जरिए सत्ता हासिल किए जाने का विरोध करने के लिए घरों में बनी, शिकार में प्रयुक्त होने वाली राइफलों का प्रयोग किया था। स्थानीय समाचारों में बताया गया कि इस हमले में कम से कम सात नागरिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

सेना की बर्बरता ने देश की पुलिस के एक बहुत बड़े वर्ग को भी विचलित कर डाला है। पुलिसकर्मी इस निर्मम कार्रवाई का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। पिछले कुछ समय में म्यांमार से ऐसे ही कई पुलिसकर्मी भारत की सीमा मिजोरम में पनाह लेने आ गए थे। जिनका कहना था कि हम इस बर्बर सैन्य कार्रवाई का हिस्सा नहीं रहना चाहते। हालांकि अब तक म्यांमार में 150 से ज्यादा लोगों की हत्या म्यांमार सेना कर चुकी है और स्थिति ये है कि म्यांमार से लोग पलायन कर भारत आ रहे हैं। लेकिन, भारत सरकार ने म्यांमार से शरणार्थियों के भारत आने पर रोक लगा दी है। ऐसे में म्यांमार के शरणार्थियों को भारत आने देने की अपील की गई है। इसके साथ ही मिजोरम सरकार ने म्यांमार से आये शरणार्थियों को वापस भेजने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें वापस भेजने से इनकार कर दिया है। फिलहाल म्यांमार में लगतार हो रहे प्रदर्शन और अब इसके खिलाफ सेना की निर्मम कार्रवाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर चिंता की जा रही है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD