भारत में इन दिनों बलात्कार के मामलों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। आए-दिन बलात्कार की घटनाएं लोगों को डरा रही हैं। बलात्कार का एक घिनौना मामला विश्व शक्ति कहे जाने वाले देश अमेरिका से भी सामने आया है। यहाँ पेन्सिल्वेनिया में एक बाप ने अपनी महज दस महीने की बच्ची का रेप कर दिया। डेली मेल की खबर के मुताबिक, आरोपी बाप का नाम ऑस्टिन है और बताया जाता है कि पीड़ित मासूम का नाम ज़ारा स्क्रैग है।
फ़िलहाल ऑस्टिन को बलात्कार के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। ऑस्टिन एक फुटबॉल कोच है और उन पर पहले भी यौन शोषण, बाल बलात्कार और कई अन्य गंभीर अपराधों के आरोप लगाए गए हैं। मॉन्टगोमरी काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी कार्यालय के अनुसार, ऑस्टिन ने पुलिस को फोन किया और कहा कि उनकी बेटी की अचानक से सांसें चलनी बंद हो गई है। जिसके तुरंत बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक मासूम दम तोड़ चुकी थी। डॉक्टर द्वारा इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
सर्च हिस्ट्री से खुला राज
पिता ने रेप करने के बाद अपनी 10 महीने की बच्ची को घंटो तक निहारा और जब लड़की ने कोई हरकत नहीं की तो घबराकर उसने गूगल पर सर्च करके उसके मरने की पुष्टि करनी चाही। उसने गूगल पर सर्च किया कि कैसे पता लगा सकता है कि बच्ची जिंदा है या मर गई। गूगल पर सर्च करने के अलावा उसने अपने दोस्तों से भी मैसेज कर मदद ली उसने दोस्तों से पूछा कि अब उसे क्या करना चाहिए।
जब इसके बाद भी उसे कुछ न सूझा तो उसने बलात्कार के दो घंटों बाद ही पुलिस को सम्पर्क किया और कहा कि उसकी बेटी ने अचानक सांस लेना बंद कर दिया है। लेकिन उसकी बेटी को हॉस्पिटल ले जाया गया तो उसकी सीरियस इंटरनल इंजरी के चलते मौत हो गयी। 29 वर्षीय स्टीवन ऑस्टिन को गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि ऑस्टिन पर सेक्शुअल असॉल्ट, बच्ची के रेप और कई अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े :आखिर कलाकारों ने क्यों शुरू की है SAVE BNA मुहिम ?
जानकारी के मुताबिक ऑस्टिन ने पुलिस को जब खबर की जानकारी दी तब ही पुलिस को उसपर संदेह हो गया और उन्होंने बच्ची को अस्पताल में देखने के बाद ही रेप की बात कही। मेडिकल जांच में बच्ची के साथ दरिंदगी की पुष्टि हुई है।