गूगल अपने प्लेटफॉर्म पर अख़बारों और समाचार वेबसाइटस के कंटेंट को शेयर कर लाखों की कमाई करता है। इतना ही नहीं साथ ही विज्ञापन दिखाकर भी गूगल करोड़ों में अपना कारोबार कर रहा है। लेकिन लाखों करोड़ों में खेलने वाले गूगल को अब फ्रांस के 121 अखबारों को 551 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।
दरअसल, पिछले माह गूगल ने फ्रांस के नए कानून के तहत तीन वर्ष के लिए अखबारों के संगठन एपीआईजी अलायंस के साथ इसका समझौता किया था, लेकिन गूगल को कितनी रकम चुकानी है, यह अब सामने आया है। ख़बरों के छोटे स्वरूप को अपने प्लेटफार्म पर दिखने के लिए गूगल को यह पैसा चुकाना होगा।
पहले तो गूगल इसके लिए बिल्कुल सहमत नहीं था लेकिन बाद में वह तैयार हो गया। स्पेन के समाचार संगठनों को भी इसी प्रकार रकम चुकाने के लिए वहां भी वर्ष 2014 में कानून बनाया गया था। स्पेन में गूगल ने तब अपना ‘गूगल न्यूज’ सेक्शन ही बंद कर दिया ताकि कमाई में हिस्सा देने से वह बच सके।
समझौते के मुताबिक, समाचार संस्थानों से मिले कंटेंट के हिसाब से उनकी हिस्सेदारी तय की जाएगी। उदाहरण के लिए प्रमुख दैनिक अखबार ला मोंड को करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये और साप्ताहिक अखबार ला वोक्स को 10 लाख रुपये चुकाए जाएंगे।
फ्रांस बन सकता है अंतरराष्ट्रीय मॉडल
विशेषज्ञों के अनुसार, समझौता डिजिटल कॉपीराइट भुगतान के लिए एक नया रास्ता खोलेगा। फ्रांस दुनिया के लिए एक मॉडल बन सकता है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार भी कानून बनाने के लिए तैयार है। लेकिन Google इसका कड़ा विरोध कर रहा है, रोज नए खतरे पैदा कर रहा है। अगले दो-तीन वर्षों में दर्जनों नए यूरोपीय देश भी फ्रांस की तरह कानून बनाएंगे। जो डिजिटल कॉपीराइट को एक नई दिशा प्रदान करेगा।