[gtranslate]
world

अमेरिका में फुटबॉल लीग के दौरान किसान आंदोलन पर विज्ञापन

पिछले दिनों अमरीका में हुआ सुपरबोल संडे एक काफ़ी बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट है। जिसके लाखों की संख्या में दर्शक हैं। अपनी लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए भारतीय अमेरिकी महिला राज सोढ़ी लेन द्वारा कैलिफ़ोर्निया के स्थानीय लोगों से सहयोग लेकर एक क्राउडफ़ंडिंग की गई और एक प्रभावशाली विज्ञापन बनाया गया। खास बात यह रही कि ये विज्ञापन भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बनाया गया था।

दरअसल, कृषि कानूनों को लेकर भारत में आंदोलनरत किसानों को ग्लोबल सपोर्ट भी मिल रहा है। इसी दौरान कुछ विदेशी हस्तियों ने भी कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कुछ ट्वीट किए थे। लेकिन उनको लेकर विवाद खड़ा हो गया था। ये विवाद अभी थम भी नहीं पाया है कि अब अमेरिका की फुटबॉल लीग के दौरान किसान आंदोलन का एक ऐड दिखाया गया है। दावा किया गया है कि अमेरिका में फुटबॉल सुपर बाउल लीग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। साथ ही दावा भी किया गया है कि यह ऐड अमेरिका में चलाया गया। भारत से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए 40 सेकंड के इस वीडियो क्लिप में अपील की जा रही है। इतना ही नहीं, इस वीडियो ऐड में मार्टिन लूथर किंग जूनियर का एक कथन भी दिखाया गया है।

इस ऐड को ट्विटर पर कुछ वेरिफाइड अकाउंट्स की ओर से भी शेयर किया गया है। सिमरनजीत सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘किसान आंदोलन पर सुपर बाउल का ऐड। अगर आपने इसे अभी तक नहीं सुना तो यह समय है। यह अन्याय है और हमें प्रभावित करता है।’

अमेरिका पर भड़के तुर्की के राष्ट्रपति , कुर्द आतंकियों को समर्थन देने का आरोप 

You may also like

MERA DDDD DDD DD