[gtranslate]
world

जॉर्ज फ्लॉयड मामले में आरोपी डेरेक चौविन पर 29 मार्च को आएगा फैसला

अमेरिका के मिनियापोलिस की सिटी कॉउन्सिल में पुलिस हिरासत में मारे गए अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार के साथ 12 मार्च को 2.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानि 196 करोड़ रुपये में समझौता किया था। पुलिस हिरासत में हुए मौत पर यह अब तक तक की सबसे बड़ी समझौता राशि बताई जा रही है। अब जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के मुख्य आरोपी डेरेक चौविन पर ज्यूरी 29 मार्च को अपना फैसला सुनाने वाली है। इस बात की जानकारी एक मीडिया संस्थान को जॉर्ज फ्लॉयड की ओर से केस लड़ रहे वकील बेन क्रम्प ने दी।

क्या था पूरा मामला ?

26 मई 2020 को अमेरिका के मिनेपोलिस शहर में जॉर्ज फ्लॉयड नाम के शख्स को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था । एक पुलिस अफसर डेरेक चौविन ने सड़क पर अपने घुटने से फ्लॉयड की गर्दन को करीब 08 मिनट 46 सेकंड तक दबाए रखा। जॉर्ज लगातार पुलिस अफसर से घुटना हटाने की गुहार लगाते रहे लेकिन पुलिस ऑफिसर ने दया नहीं दिखाई। धीरे-धीरे फ्लॉयड की हरकत बंद हो गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई थी।

पुलिस हिरासत में मरने वाले जॉर्ज फ़्लॉयड का वीडियो वायरल हो गया था। इस वायरल वीडियो में दिख रहा था कि पुलिसकर्मी डेरेक ने घुटना टेककर उनकी गर्दन दबाए रखी थी। जॉर्ज उस पुलिसकर्मी से लगातार कहते रहे कि ‘उन्हें सांस नहीं आ रही है।’ लेकिन डेरेक ने उन्हें फिर भी नहीं छोड़ा।

डेरेक पर थर्ड डिग्री हत्या का है आरोप

इस घटना के बाद अमेरिका के मिनीपोलिस में उस पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया था। डेरेक पर थर्ड डिग्री हत्या और मानव वध का आरोप लगाया गया था। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जॉर्ज फ्लॉयड की मृत्यु के बाद हिंसक प्रदर्शनों के बीच माना था कि जॉर्ज फ्लॉयड की मौत एक गंभीर त्रासदी थी।

ऑस्ट्रेलिया: संसद से अश्लील वीडियो लीक, सवालों के घेरे में सरकार 

You may also like

MERA DDDD DDD DD