मानवाधिकार मामलों को लेकर दुनियाभर में अब चीन घिरता जा रहा है। कई देश अब चीन पर शिकंजा कसने के लिए एक साथ आ गए हैं। 23 मार्च, सोमवार को उइगर मुसलमानो के उत्पीड़न को लेकर यूरोपीय संघ ने चीन के चार अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिन अधिकारियों पर बैन लगाया गया है वह चीन के शिनजियांग प्रांत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में तैनात हैं। इन अधिकारियों की संपत्ति जब्त करने तथा यूरोपीय संघ देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जिसके बाद चीन अब तिलमिला उठा है और इसी तिलमिलाहट में उसने यूरोपीय देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के विरोध में विदेशी राजनयिकों को तलब किया है। नए प्रतिबंधों को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनइंग द्वारा ‘बदनाम करने वाले और चीनी लोगों की प्रतिष्ठा का तिरस्कार करने वाला’ कहा गया है।
महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन न देना भेदभावपूर्ण और तर्कहीन: सुप्रीम कोर्ट
चुनइंग ने दैनिक ब्रीफिंग में पत्रकारों से कहा कि मैं उन्हें चेताना चाहता हूं कि उन्हें राष्ट्रीय हितों और सम्मान की रक्षा के लिए चीनी लोगों के दृढ़ निश्चय को कम नहीं समझना चाहिए और उन्हें अपनी मूर्खता तथा अहंकार की कीमत चुकानी होगी।’
वहीं इन प्रतिबंधों के साथ ही चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने शिनजियांग में मानवाधिकारों के उल्लंघन का जिक्र करने वाली विदेशी ब्रांड ‘H & M’ और अन्य कपड़ों और फुटवियर कंपनियों की भी निंदा की है। दरअसल, बुधवार, 24 मार्च को पार्टी की यूथ लीग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर H & M के वर्ष 2020 के एक बयान को साझा किया जिसमें H & M ने कहा था कि वह शिनजियांग में उगाया गया कपास नहीं खरीदेगा। स्वीडिश ब्रांड ने कहा कि वह झिंजियांग क्षेत्र में उइगरों से जबरन श्रम की रिपोर्टों के बाद इसको लेकर चिंता में है।
25 मार्च, गुरुवार को पार्टी के समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने कहा कि अन्य कंपनियों – बार्बरी, ADIDAS, NIKE और NEW BALANCE ने भी दो साल पहले झिंजियांग के कपास के बारे में ‘प्रतिकूल टिप्पणी’ की थी। जिसके बाद प्रसिद्ध गायक और अभिनेता वांग सिबो सहित अन्य हस्तियों ने भी ‘H & M’ और NIKE के साथ विज्ञापन अनुबंध समाप्त करने की घोषणा की।
विदेशी विश्लेषकों के अनुसार, चीन के शिनजियांग प्रांत में दस लाख से अधिक लोगों को कैद करने और काम करने के लिए विवश किया गया है। इनमें से ज्यादातर लोग उइगर मुस्लिम जातीय समूह से हैं। सोमवार, 22 मार्च को यूरोपीय संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने संयुक्त रूप से चार वरिष्ठ चीनी अधिकारियों पर यात्रा प्रतिबंध और वित्तीय प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।
“चीनी चावल खाने के बाद H & M उस बर्तन को कैसे तोड़ सकते हैं।” ये बात बुधवार को चीन के सरकारी टेलीविजन पर एक कार्यक्रम में कही गई।