[gtranslate]
world

बाइडेन की पहली हार, नीरा टंडन को नहीं बना सके बजट डायरेक्टर

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारतीय मूल​ की ​नीरा टंडन को हर हाल में अमेरिका की बजट चीफ बनाना चाहते थे लेकिन नीरा टंडन के एक ट्वीट ने ​​​ ​उनके ​कैरियर के ​सबसे बड़े पद तक पहुंचने ​से पहले ही उनसे ये पद छीन लिया। ​जो बाइडेन द्वारा भारतीय मूल की नीरा टंडन को अमेरिका का बजट चीफ बनाए जाने का नॉमिनेशन वापस ले लिया ​गया ​है। ​​अमेरिकी सांसदों के भारी दबाव के बाद​ ​बाइडेन ने यह फैसला लिया ​है। बाइडेन ने अंत समय तक प्रयास किया कि नीरा टंडन को ही बजट चीफ का पद मिले लेकिन वह असफल रहे। नीरा का नॉमिनेशन वापस लेना कैबिनेट को लेकर बाइडेन की पहली हार है। ​

बाइडेन ने नीरा टंडन का नाम बजट चीफ के लिए नामांकित किया था तब से ही नीरा टंडन का अमेरिकी सांसदों की तरफ से का भारी विरोध किया जा रहा था।​ उनके ट्वीट्स को उनके विरोध का कारण माना जा रहा है। रिपब्लिकन सांसदों और नेताओं को ​लेकर किए गए ट्वीट्स के कारण वह विवादों ​में रहीं है।

नॉमिनेशन से नाम वापस लेते हुए निराशा व्यक्त करते हुए ​राष्ट्रपति​ ​बाइडेन ने कहा कि ​नीरा टंडन काफी योग्य महिला हैं। हम निराश हैं कि हम उनकी योग्यता का लाभ न उठा सके। नीरा टंडन द्वारा 2 मार्च, मंगलवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक पत्र लिखकर निवेदन किया गया था कि दुर्भाग्य है कि ​मैं अमेरिका की बजट चीफ नहीं बन पा रही हूं लिहाजा मेरे नामांकन को वापस ले लिया जाए ताकि किसी और उम्मीदवार का रास्ता साफ हो सके।​​

सऊदी की आर्थिक ताकत से घबराया अमेरिका, खशोगी हत्याकांड के दोषी MBS पर प्रतिबंध से इनकार

नीरा टंडन राष्ट्रपति जो बिडेन की करीबी रही हैं। इसलिए, यह माना जाता है कि अमेरिका में राष्ट्रपति जो बिडेन द्वारा नीरा टंडन को एक बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। नीरा टंडन पर चल रहा विवाद फिलहाल अब समाप्त हो गया है। राष्ट्रपति जो बिडेन की पार्टी के कई सांसदों ने खुद नीरा टंडन को एक विवादास्पद चेहरे के रूप में देखा था, जबकि रिपब्लिकन सांसदों ने जमकर विरोध किया था।

2016 में नीरा टंडन ने अपनी ही पार्टी की नेता बर्नी सैंडर्स के बारे में ट्विटर पर लिखा और उस ट्वीट ने उन्हें सबसे अधिक हानि हुई है। सीनेट में एक सुनवाई के दौरान, बर्नी सैंडर्स ने नीरा टंडन से कहा कि आपने न केवल रिपब्लिकन का विरोध किया है, बल्कि आपने प्रगतिवादियों पर भी कई हमले किए हैं। आपने मुझ पर निजी हमले किए हैं, जिनमें मेरे साथ काम करने वाले लोग भी शामिल हैं।

​​

You may also like

MERA DDDD DDD DD