[gtranslate]
world

बांग्लादेश ने पांच देशों से बुलाए अपने राजदूत

शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से हटाने के बाद भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बना हुआ है। विदेश मंत्रालय से जुड़े लोगों के अनुसार प्रभाग द्वारा दिए गए आदेश देश की विदेश नीति को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहे हैं। वहीं अब बांग्लादेश ने करीब पांच देशों से अपने राजदूतों को वापिस बुला लिया है। इन देशों में एक भारत भी शामिल है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, पुर्तगाल और संयुक्त राष्ट्र से बांग्लादेश के राजदूत वापस बुलाए गए हैं।

भारत में उच्चायुक्त सहित जिन राजदूतों को वापस बुलाया गया है, उनमें से कई राजदूतों राजनीतिक नियुक्तियां नहीं थीं। बांग्लादेश ने भारत में उच्चायुक्त मुस्तफिजुर रहमान के अलावा जिन अन्य लोगों को वापस बुलाया है उनमें न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधि और बेल्जियम ,ऑस्ट्रेलिया और पुर्तगाल में बांग्लादेश के राजदूत शामिल हैं। ये राजदूत आने वाले महीने में रिटायर होने वाले थे।

 

कुछ समय पहले ही पडोशी मुल्क बांग्लादेश में छात्र संगठनों द्वारा कड़े विरोध प्रदर्शन हुए थे। जिसके बाद मजबूरन पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता छोड़ देश से जाना पड़ा। इसके बाद से ही भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध खराब स्थिति में चल रहे हैं। शेख हसीना के पद छोड़ने के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में कार्यवाहक प्रशासन कार्यभार संभाल लिया है।

गौरतलब है कि ढाका में कार्यवाहक व्यवस्था ने पिछले महीने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान यूनुस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बैठक कराने के लिए लगातार प्रयास किए लेकिन भारत नाखुश था। यही वजह रही कि दोनों नेताओं की मुलाकात नहीं हो पाई। दरअसल यूनुस ने भारत की आलोचना की थी और शेख हसीना के प्रत्यर्पण का मुद्दा भी उठाया था। साल 2022 में कैरियर राजनयिक रहमान को भारत में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था। इससे पहले रहमान जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में बांग्लादेश के स्थायी प्रतिनिधि और स्विट्जरलैंड और सिंगापुर में दूत के रूप में काम कर चुके थे।

 

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में मिल रही आईएस-के आतंकियों को शरण

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD