[gtranslate]
world

अमेरिका का एक और नया गठजोड़ आई2यू2

हिंद प्रशांत क्षेत्र में चार देशों (अमेरिका, जापान, भारत और आस्ट्रेलिया) के क्वाड संगठन के बाद भारत और अमेरिका अब पश्चिमी एशिया में एक नए तरह के क्वाड के साथ आगे बढ़ रहे हैं। इसमें अमेरिका, भारत के अलावा इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात सदस्य होंगे।

इस नए समीकरण को आइ2यू2 (इंडिया-इजरायल और यूएई-यूएसए) नाम दिया गया है। इसके प्रमुखों की पहली बैठक अगले महीने होने वाली है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट और यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान शामिल होंगे। बैठक में चारों देशों के बीच आर्थिक सहयोग के मुद्दे पर खास तौर पर चर्चा होने की उम्मीद है।

व्यापार को बढ़ाने के लिए एकजुट

 

भारत, इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात ये तीन राष्ट्र अपने व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एकजुट हुए थे। इस समूह का एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन जुलाई के मध्य में होने की संभावना है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मध्य पूर्व की यात्रा के दौरान वर्चुअल शिखर सम्मेलन होने की बात कही जा रही है।संभावना है कि राष्ट्रपति बाइडेन सऊदी अरब से आयात किए जाने वाले कच्चे तेल की कीमत पर बातचीत करेंगे।

अमेरिका दुनिया भर में अपने गठबंधन को फिर से सक्रिय और पुनर्जीवित करने की कोशिश करने में जुटा हुआ है। शिखर सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इनमें यूक्रेन संघर्ष के बाद की स्थिति और विश्व खाद्य सुरक्षा पर विशेष तौर पर वार्ता होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति भवन की तरफ से बताया गया है कि राष्ट्रपति बाइडन भारत, इजरायल और यूएई के नेताओं से मिलने को लेकर काफी उत्सुक हैं।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि भारत एक विशाल उपभोक्ता बाजार है। यह उच्च तकनीक और अत्यधिक मांग वाले सामानों का भी एक बड़ा उत्पादक है। उन्होंने कहा कि तकनीक, व्यापार, जलवायु, कोरोना महामारी और सुरक्षा से संबंधित विषयों पर ये चार देश मिलकर काम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : जानिए कैसे अमेरिका में सुरक्षा से संस्कृति बनी बंदूक

You may also like

MERA DDDD DDD DD