सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादातर लोग एक्टिव रहते हैं जिसमें इंस्टेंट मैसेजिंग WhatsApp को काफी इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए ऐसे में टेक कंपनियां भी यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कई हाई-टेक इंतजाम करती रहती हैं। लगातार अपने यूजर्स के लिए वॉट्सऐप नए अपडेट भी जारी करता रहता है।
अगले साल से अब Facebook के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के यूजर्स डेस्कटॉप वर्जन में वॉइस और वीडियो कॉलिंग का भी लुफ्त उठा सकेंगे। कंपनी के एक प्रवक्ता द्वारा समाचार एजेंसी रॉयटर्स को यह जानकारी दी गई है।
लोकप्रिय हुए ज़ूम और गूगल मीट को मिलेगी टक्कर
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से वॉट्सऐप वेब में जल्द ही वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर आने की खबरें चर्चा में थी। साथ ही ये भी खबर थी कि कुछ बीटा यूजर्स को फीचर रोलआउट हुआ है।
जाहिर है कि इसके बाद लॉकडाउन में लोगों के बीच लोकप्रिय हुए ज़ूम और गूगल मीट को टक्कर मिल सकती है। माना जा रहा है कि वॉट्सऐप वेब में वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर आने के बाद इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप विडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom और Google Meet कम लोकप्रिय रह जाए।
यह भी पढ़ें : भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च WhatsApp Pay
लेकिन अपनी लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए Zoom Video Communications Inc की ओर से बीते शुक्रवार बताया गया कि सभी ग्लोबली मीटिंग पर फ्री अकाउंट के लिए 40 मिनट टाइम-लिमिट को कंपनी हॉलिडे सीजन के दौरान को हटा रही है। इसी तरह Google Meet ने भी समय की नजाकत को समझते हुए ऐलान किया है कि मार्च तक फ्री यूजर्स के लिए 60 मिनट की लिमिटेड कनवर्सेशन नहीं होगी।साथ ही अनलिमिटेड टाइम लिमिट मिलेगी।
जल्द ही मिलेगा वॉइस और वीडियो कॉलिंग फीचर
वॉट्सऐप को दुनियाभर में 2 अरब से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सऐप ने कहा कि कुछ डेस्कटॉप यूजर्स के लिए यह फीचर छुट्टियों के सीजन में ट्रायल बेसिस पर पहले ही जारी कर दिया गया है। सबसे पहले टेक ब्लॉग WABetaInfo ने यह जानकारी दी थी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि दुनियाभर में कोरोना का कहर अब भी खत्म नहीं हुआ है और अब नए प्रकार के वायरस से भी लोगों में डर है। अधिकतर लोग घर से ही काम करने का प्रयास कर रहे हैं। इंटरनेट के जरिए ही कई लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। ऐसे में बड़ी स्क्रीन पर वॉट्सऐप वेब पर वीडियो और वॉइस कॉल का आना लोगों के लिए बड़ी बात होगी।