[gtranslate]
Country Technology

भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च WhatsApp Pay

आखिरकार भारत में कई विवादों के बाद व्हाट्सएप पेमेंट (WhatsApp Pay) सर्विस लॉन्च हो गया है। अब व्हाट्सएप पेमेंट को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) नेे मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब व्हाट्सएप यूजर्स फ़ोन पे, गूगल पे जैसे ऑनलाइन पैमेंट की सुविधा पा सकेंगे। अब यूजर्स व्हाट्सएप से केवल मैसेज ही नहीं पैसे भी भेज सकेंगे। जी हां, अब व्हाट्सएप से आप मैसेज ही नहीं पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं और इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सिर्फ एक अपडेट की जरूरत होगी। जिनके पास व्हाट्सएप पे के बीटा वर्शन का लिंक मौजूद है वो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

शुरुआत में पेमेंट मेथड में कुछ मुश्किलें सामने आ रहीं थी और हैकिंग विवाद को देखते हुए सरकार भी मंजूरी देने में पीछे हटती नजर आ रही थी। इसलिए WhatsApp Pay को आधकारिक रूप से लॉन्च नहीं किया गया था। लेकिन अब व्हाट्सऐप पे को भारत में आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। यह पूरी तरह सर्विस UPI पर आधारित है। इस सर्विस के शुरू होने पर आप कहीं भी और कभी भी किसी को पैसे भेज पाएंगे।

सरकार को संशय था कि पेमेंट और लेनदेन में डाटा की सुरक्षा चिंता का एक विषय है। दिग्गज सोशल मीडिया एप व्हाट्सएप (Whatsapp) की ओर से इजरायल की जासूसी कंपनी एनएसओ ग्रुप (NSO) पर आरोप लगाते हुए कहा गया था कि पेगासस के जरिए भारतीय पत्रकारों और समाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी की गई थी। वहीं, व्हाट्सएप ने हैकिंग की पुष्टि करते हुए इस्रायली जासूसी कंपनी पर मुकदमा भी दायर किया।

भारत मे इस समय व्हाट्सएप के 40 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। बीते साल व्हाट्सएप ने लगभग दस लाख यूजर्स के साथ मिलकर पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग की थी। अब व्हाट्सएप की डिजिटल पेमेंट से गूगल पे और पेटीएम को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है।

शर्तों पर मिली Whatsapp पे को मंजूरी

WhatsApp Pay को सरकार की ओर से हरी झंडी तो मिल गई है लेकिन सरकार की कुछ शर्तें हैं जिसके बाद ही व्हाट्सएप पेमेंट को अनुमति दी गई है। शर्त के अनुसार, व्हाट्सएप की इस सुविधा का लाभ केवल 2 करोड़ लोग ही उठा सकेंगे और अगर देखा जाए तो भारत में 40 करोड़ लोग व्हाट्सएप चलाते है तो शर्त के अनुसार 38 करोड़ लोग इस सुविधा से वंचित रहेंगे।

WhatsApp Pay के लिए आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। इसकी जानकारी खुद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दी है। व्हाट्सएप पे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम पर काम करेगा। जैसे कि गूगल पे और फोन पे के साथ होता है।

10 भारतीय भाषाओं में व्हाट्सएप पे

व्हाट्सएप पे 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। नए अपडेट के बाद आप किसी भी यूपीआई कोड को स्कैन करके व्हाट्सएप से पेमेंट कर सकते हैं। मतलब फिलहाल आप जिस तरीके से गूगल पे या फोनपे से पेमेंट कर रहे हैं, ठीक उसी तरह आप व्हाट्सएप पे से भी पेमेंट कर सकेंगे।

इन बैंकों के साथ की साझेदारी

WhatsApp ने पेमेंट सर्विस के लिए ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, SBI और JIo Payments Bank के साथ साझेदारी की है, हालांकि यदि इन बैंक में आपका खाता नहीं है तब भी आप व्हाट्सएप पेमेंट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

गूगल पे और फोन पे की तरह व्हाट्सएप पे में भी एक यूपीआई पिन की जरूरत होगी, ताकि आप सुरक्षित पेमेंट कर सकें। आप व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर WhatsApp Pay का सेटअप कर सकते हैं। इसके बाद फोटो, वीडियो आदि भेजने वाले बॉक्स में ही आपको व्हाट्सएप पेमेंट का फीचर मिल जाएगा। यदि आपको इसका अपडेट नहीं मिल है तो जल्द मिल जाएगा।

आइए जानते हैं कैसे करें बनाएं WhatsApp Pay अकाउंट और कैसे होगा पेमेंट

  1. व्हाट्सएप खोलें और स्क्रीन पर ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट आइकन पर जाएं, वहां दिए गए भुगतान के विकल्प पर जाएं और ऐड मनी पद्धति पर टैप करें।
  2. इसके बाद, आपको कई बैंकों से विकल्प दिए जाएंगे, जिसके बाद आपको अपने बैंक का नाम जोड़ना होगा। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा। जिसमें आपको एसएमएस के माध्यम से सत्यापित करने के विकल्प पर टैप करना होगा।
  3. सुनिश्चित करें कि आपका व्हाट्सएप नंबर और बैंक खाते से जुड़ा नंबर समान है या नहीं। क्योकि उसी नंबर से सत्यापन पूरा होगा।
  4. इसके बाद आपको अन्य पेमेंट एप्स की तरह UPI पिन जनरेट करना होगा।

ऐप के जरिए कैसे लेन-देन करें

व्हाट्सएप पे से लेन-देन करने के लिए उस व्यक्ति की चैट खोलें, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं और अटैचमेंट आइकन पर टैप करें। इसके बाद पेमेंट पर टैप करें और वह राशि डालें जो आप भेजना चाहते हैं। इसके बाद UPI दर्ज करें, भुगतान हो जाएगा और इसका आपको संदेश भी प्राप्त होगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD