[gtranslate]
Country

महाराष्ट्र में अब कोरोना की तीसरी लहर की आशंका 

मौजूदा समय में पिछले दो हफ्तों से देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने  चारों ओर कोहराम मचाया हुआ है । इस संक्रमण से निपटने के लिए कई पाबंदियां भी लगी हुई हैं। कई राज्यों में कर्फ्यू जारी है। बावजूद इसके कोरोना के मामले कम होने के बजाए लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।  सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं। हर रोज यहां पर 60 हजार से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है। ऐसी हालत में जहां कोरोना की दूसरी लहर से निपटना बहुत मुश्किल होता जा रहा है वहीं अब राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आने की भी आशंका जताई जा रही है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि जुलाई-अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर तबाही मचा सकती है। राज्य में तीसरी लहर का दावा प्रदेश सरकार की ओर से गठित टास्क फोर्स ने  विशेषज्ञों से बातचीत के आधार पर किया है। हालांकि कोरोना के मामलों में गिरावट मई के अंत तक शुरू हो जाएगी, लेकिन जुलाई और अगस्त में यह फिर अपना विराट  रूप धारण करेगा जो राज्य में तीसरी लहर होगी।

यह भी पढें :विशेषज्ञों ने की भविष्यवाणी, मई के मध्य तक और ज्यादा घातक होगा कोरोना 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने  कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर  बैठक की । बैठक में उन्होंने सभी को तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कहा है। साथ ही बुनियादी मेडिकल उपकरणों की व्यवस्था पहले ही करने के निर्देश दिए। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमें आत्मनिर्भर बनना होगा, खासकर ऑक्सीजन आपूर्ति के मामले में। जुलाई तक स्थानीय प्रशासन के पास ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में होने के निर्देश दिए गए हैं।  इसके लिए 125 पीएसए (प्रेशर स्विंग एबॉर्शन (पीएसए) तकनीक प्लांट लगाने के आदेश जारी किए गए हैं और अगले 10 दिनों में राज्य भर में प्लांट लगने शुरू हो जाएंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।  हालात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने  लॉकडाउन जैसी पाबंदियां 15 मई तक बढ़ा दिया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD