[gtranslate]
Country world

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा , देश छोड़कर भाग रहे लोगों में मची भगदड़

भारी रक्तपात और हिंसा के बाद आखिरकार तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में भयभीत अफगानी देश छोड़कर भाग रहे हैं। पूरे देश में भगदड़ मची हुई है। तालिबान  से न सिर्फ अफगानिस्तान बल्कि अब पाकिस्तान को भी खतरा है जहां उत्तर -पूर्व के इलाकों में तालिबान का दबदबा है। तालिबान लगातार अफगानिस्तान पर कहर बरपाता रहा है। वहां से अमेरिका के साथ-साथ नाटो देशों की सेनाओं की वापसी के बाद उसने अफगान  में तालिबान ने संपूर्ण कब्जा कर लिया है। देश में कब्जे के बाद से स्थिति भयावह बनी हुई है।

 

 


काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की बहुत बड़ी भीड़

 

देश छोड़ने के लिए काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की बहुत बड़ी भीड़ जमा हो गई है। ऐसा लग रहा है कि यह एयरपोर्ट न होकर कोई रेलवे स्टेशन या बस अड्डा हो। भीड़ को काबू करने के लिए अमेरिकी सैनिकों को हवाई फायरिंग करनी पड़ रही है। सूत्रों की मानें तो  हर दो मिनट पर फ्लाइट से बड़े लोग और अधिकारी भाग रहे हैं । कल रविवार 15 अगस्त को  दो तीन फ्लाइट ने उड़ान भरी जिसमें वीजा अधिकारी, एयरपोर्ट कर्मचारी भी देश छोड़कर चले गए। अभी स्थिति ऐसी है कि एयरपोर्ट पर वीजा चेक करने के लिए भी कोई नहीं बचा है। जिससे डरावनी स्थिति बनी हुई है और काबुल छोड़ने के लिए लोगों में अफरातफरी मची हुई है। हालत ये हैं कि लोग बिना सामान लिए देश छोड़कर भाग रहे हैं।

 

देश छोड़ने के लिए लोग बैंक से पैसे निकाल रहे

 

तालिबान ने फरमान जारी करते हुए लोगों से कहा है कि वे 17 अगस्त के सुबह 8 बजे तक घरों में ही रहें। काबुल एयरपोर्ट से कमर्शल फ्लाइट्स भी बंद कर दी गई हैं, सिर्फ सैन्य विमानों को उड़ान की इजाजत है। इन सब के बावजूद  देश छोड़कर जाने के लिए लोग जल्दीबाजी में बैंकों से पैसा निकाल रहे हैं। कई लोग वीजा बनवाने के लिए अपने-अपने देशों के दूतावास के चक्कर काट रहे हैं।  इन सब के बीच अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस जैसे बड़े देश भी परेशान नजर आ रहे हैं और अफगानिस्तान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए स्पेशल फ्लाइट चला रहे हैं। भारत ने भी काबुल से कल रविवार को एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिए अपने तमाम नागरिकों को बाहर निकाला।

 

अब तक की आसान जीत  : तालिबान 

 

कल 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर भी कब्जा कर लिया। तालिबानियों ने राष्ट्रपति भवन से बयान देते हुए कहा कि हमने सोचा नहीं था कि इतनी आसानी से और इतनी जल्दी जीत मिलेगी। अगले कुछ दिनों में सभी चीजें सामान्य हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान के सैकड़ों लोग अपना देश छोड़ने को मजबूर

You may also like

MERA DDDD DDD DD