[gtranslate]
Country

भारत भेजा तो आत्महत्या कर लूंगा : नीरव मोदी

पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये का घोटाला कर फरार नीरव मोदी फिलहाल लंदन की जेल में है। सीबीआई नीरव मोदी मामले की जांच कर रही है। साथ ही उन्हें भारत लाने की कोशिश की जा रही है। इस बीच जेल में रह रहे नीरव ने साइकाएट्रिस्ट को बताया कि अगर तुम उन्हें अभी भारत भेजा जाएगा, तो वह मारे जाएंगे। साथ ही नीरव मोदी ने कहा है कि वह जेल में आत्महत्या कर लेंगे।

नीरव मोदी ने भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ लंदन हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इस पर सुनवाई हुई। इस समय नीरव मोदी के मनोचिकित्सक प्रिंसिपल एंड्रयू फॉरेस्टर ने कहा कि नीरव मोदी को मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा। हालांकि इस जेल में कई लोगों ने आत्महत्या कर ली है।

अगर नीरव को भारत प्रत्यर्पित किया जाता है तो वह आत्महत्या करने की सोच रहे हैं। उन्हें भारतीय जेलों में मारे जाने का भी डर है। उनकी मानसिक बीमारी बिगड़ गई है और उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नीरव की मां ने भी की आत्महत्या फॉरेस्टर ने कोर्ट को बताया कि वह इस वजह से डिप्रेशन में चले गए हैं।

भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हेलेन मैल्कम केसी ने कहा, नीरव मोदी का इलाज भारत में एक निजी मनोचिकित्सक द्वारा किया जाएगा। एक और कैदी को उनके साथ रहने की इजाजत होगी। साथ ही उनके वकील को रोजाना और हफ्ते में एक बार परिवार से मिलने की इजाजत होगी। जिस जेल में नीरव मोदी को रखा गया है, वहां पंखे, बिजली के प्वाइंट हटा दिए जाएंगे। साथ ही जेल में एक खिड़की भी हटाई जाएगी। इसके जरिए उसकी निगरानी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : शराब कंपनियों को ‘सरोगेट विज्ञापन’ पर सरकार का नोटिस

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD