सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादातर लोग एक्टिव रहते हैं जिसमें इंस्टेंट मैसेजिंग WhatsApp को काफी इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए ऐसे में टेक कंपनियां भी यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कई हाई-टेक इंतजाम करती रहती हैं। लगातार अपने यूजर्स के लिए वॉट्सऐप नए अपडेट भी जारी करता रहता है।
अगले साल से अब Facebook के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के यूजर्स मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट का भी प्रयोग कर सकेंगे। पिछले काफी से WhatsAppमल्टी-डिवाइस सपॉर्ट लाने पर काम कर रहा है। इस साल यह जानकारी कई रिपोर्ट्स में सामने आई है कि इस फीचर को कामयाब बनाने के लिए कंपनी कई सुधार करने में लगी हुई है। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में वॉट्सऐप मल्टी-डिवाइस फीचर को लेकर नई जानकारी सामने आई है। खास बात यह है कि वॉट्सऐप वेब इस्तेमाल करने के दौरान यूजर्स को प्राइमरी डिवाइस पर ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होगी।
वॉट्सऐप से जुड़ी जानकारी ट्रैक करने वाले टेक ब्लॉग WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, अभी वॉट्सऐप द्वारा इस पर टेस्टिंग की जा रही है। कंपनी के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि इस फीचर के ऑन होने पर कॉल किस तरह कॉन्फिगर हो पायेगी। टिप्स्टर का कहना है कि वॉट्सऐप पिछले हफ्ते से इसकी टेस्टिंग में लगा हुआ है कि अलग-अलग डिवाइसेज पर एक ही अकाउंट के लिए कॉलिंग फीचर काम कैसे करेगा ? इससे संकेत मिलते हैं कि आने वाले इस बेहतरीन फीचर को लेकर वॉट्सऐप कितना गंभीर है। माना जा रहा है कि इस फीचर को जल्द रोल आउट किया जाए। हालांकि, टिप्स्टर का कहना है कि इस फीचर की रिलीज डेट को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा गया है।
फीचर को इनेबल और डिसेबल करने के लिए होगा टॉगल बटन
पिछली रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि ऐप में Linked Devices सेक्शन के तहत मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट मिलेगा। यूजर्स ‘Link a New Device option’ पर टैप करके नए डिवाइस को ऐड कर पाएंगे। सभी कनेक्टेड डिवाइसेज की एक लिस्ट के साथ ही फीचर को इनेबल और डिसेबल करने के लिए यूजर्स के पास एक टॉगल बटन भी मौजूद होगा।
ये भी पढ़ें : अगले साल आएगा WhatsApp Web में वॉइस और वीडियो कॉल फीचर
वॉट्सऐप को दुनियाभर में 2 अरब से भी अधिक लोग इस्तेमाल करते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि दुनियाभर में कोरोना का कहर अब भी खत्म नहीं हुआ है और अब नए प्रकार के वायरस से भी लोगों में डर है। अधिकतर लोग घर से ही काम करने का प्रयास कर रहे हैं। इंटरनेट के जरिए ही कई लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। ऐसे में वॉट्सऐप में लगातार नए अपडेटो को लेकर लोगों के बीच उत्साह है।