[gtranslate]
Country

Alpha और Delta वेरिएंट्स के खिलाफ प्रभावी है Covaxin

दिल्ली AIIMS समेत देश के छह शहरों में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण

भारत बायोटेक के कोरोना पर Covaxin को लेकर एक अच्छी खबर है। Covaxin कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (B.1.1.7) और Delta (B.1.617) के खिलाफ भी प्रभावी है। यह एक प्रमुख अमेरिकी स्वास्थ्य अनुसंधान संगठन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के एक अध्ययन के मुताबिक है।

दरअसल, एनआईएच ने उन नागरिकों के रक्त सीरम का अध्ययन किया था जिन्हें Covaxin वैक्सीन का टीका लगाया गया था। Covaxin कोरोना के अल्फा और डेल्टा वेरिएंट पर असरदार है। अध्ययनों से पता चला है कि यह एंटीबॉडी बनाने में भी सक्षम है। कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने भारत में दूसरी लहर में गंभीर स्थिति पैदा कर दी थी।

एडजुवेंड ने Covaxin को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद की है। एडजुवेंड एक रसायन है। जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। इनका उपयोग आमतौर पर टीके के प्रभाव को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह रसायन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। जो एंटीजन से लड़ता है। भारत इन रसायनों का आयात अमेरिका और यूरोप से करता है।

गंभीर संक्रमणों को रोकने में भी Covaxin 100% कारगर

एनआईएच ने कहा कि टीका के दूसरे चरण के परिणामों के आधार पर टीका सुरक्षित है। इस टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के आंकड़े भी जल्द ही उपलब्ध होंगे। कोरोना संक्रमण के गंभीर संक्रमण के खिलाफ 78 प्रतिशत, गंभीर संक्रमण के खिलाफ 100 प्रतिशत और स्पर्शोन्मुख संक्रमण के खिलाफ 70 प्रतिशत प्रभावी हैं।

Covaxin को इसी महीने डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिल सकती है। 23 जून को WHO की मंजूरी के लिए आवेदन किया है। डब्ल्यूएचओ को तीसरे चरण के Covaxin परीक्षण डेटा प्रस्तुत किए जाने के बाद वैक्सीन को मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

थर्ड वेव की आशंका के बीच DGCA का अहम फैसला, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा

You may also like

MERA DDDD DDD DD