पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत कर टीएमसी को बड़ा झटका दिया है। भाजपा ने नंदीग्राम के सहकारी निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराया है। बीते रविवार को हुए सहकारी निकाय चुनाव में पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में भाजपा ने एक बड़ी जीत हांसिल करते हुए 12 में से 11 सीट पर जीत का परचम लहराया है। मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम का यह क्षेत्र भाजपा के विधायक सुवेंदु अधिकारी और उसके विपक्ष नेता का है। इससे पहले इस क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस की पकड़ थी। लेकिन इस बार भाजपा ने भारी जीत हासिल कर अपना कमल खिला दिया है। ममता बनर्जी की पार्टी को इस चुनाव में केवल एक सीट ही मिल पाई है।
चुनाव के दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओ के बीच कई बार झड़प भी हुई। भाजपा के एक उम्मीदवार के अनुसार तृणमूल ने चुनाव में बाधा डालने के लिए बाहरी लोगों को लाने की कोशिश की थी , लेकिन मतदाताओं ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। दरअसल चुनाव के दौरान स्थानीय पंचायत समिति सदस्य को कुछ महिलाओं ने घेर लिया और उनके साथ हाथापाई करने लगीं। इसके बाद तेजी से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो को कई टीवी चैनलों पर भी दिखाया गया। स्थानीय पंचायत समिति का वो सदस्य कौन था इसके बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है। टीएमसी द्वारा अभी तक इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की गई है। इस झड़प की वजह से बीजेपी ने टीएमसी और उसकी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ममता मतदान को बाधित करने के साथ- साथ मतदाताओं को बहकाने का काम भी कर रही थी । लेकिन फिर भी उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा।
विधायक सुवेंदु अधिकारी ने इस जीत के लिए ट्वीट कर मतदाताओं का धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि आपने बीजेपी को जीत दिलाई, नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र की भेकुटिया समबेय कृषि समिति के वोटर्स को मेरी ओर से राष्ट्रवादी शुभकामनाएं। यह जीत भविष्य में और अधिक सफलताओं की ओर ले जाएगी।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी को जन्मदिन के मौके पर मिले तोहफों की नीलामी हुई शुरु