[gtranslate]
Country

पीएम मोदी को जन्मदिन के मौके पर मिले तोहफों की नीलामी हुई शुरु

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर आज उनके तोहफों को नीलाम किया जाएगा। ये नीलामी आज से यानी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक की जाएगी। नीलम किये जा रहे प्रधानमंत्री के इन तोहफों को आम आदमी भी खरीद पाएंगे। नीलाम किये जा रहे तोहफों की सूची में कई कीमती चीजों को शामिल किया गया है। जो पीएम को देश -विदेश और भारतीय खिलाड़ियों द्वारा भेट किये गए हैं । जिनकी नीलामी आज से शुरु की जा रही है।

 

इन तोहफों की नीलामी की सूची में करीब 1200 वस्तुएं बताई जा रही है। जिसकी कीमत 100 रुपये से लेकर लाखों रुपयों तक है। तोहफों में सबसे कम कीमत गणेश तस्वीर की है। जिसे कर्नाटक में स्थित श्री विनायक देवारु मंदिर ने प्रधानमंत्री को भेंट की थी। इनमे से कई उपहार पीएम को देश- विदेश के यात्रा के दौरान विदेशी नेताओं द्वारा प्राप्त हुए है। सूची में शामिल तोहफों की कीमत लाखों में है। इस नीलामी से मिली राशि को नमामि गंगे परियोजना में लगाया जायेगा। नमामि गंगे परियोजना गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए चलाई गई परियोजना है। जिसकी शुरुआत 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा करी गई थी।

गौरलब है कि पिछले साल जब पीएम ने अपने जन्मदिन के मौके पर तोहफों की नीलामी की थी। उस नीलामी से 16 करोड़ से अधिक की धनराशि प्राप्त की गई थी। इस राशि को भी इसी परियोजना में लगाया गया था। उस दौरान तकरीबन 1300 से अधिक तोहफों की नीलामी की गई थी। पिछले साल हुई नीलामी में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के भाले को 1.5 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था। जिसे नीरज चोपड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी को भेट किया था। उस दौरान इस भाले को नीलामी में सबसे अहम माना गया था। एक बार फिर एक खिलाड़ी के टेबल टेनिस को नीलामी में शामिल किया जा रहा है। इस साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक विजेता भावना पटेल के हस्ताक्षर वाला एक टेबल टेनिस रैकेट भी नीलाम किया जा रहा है। जिसकी कीमत पांच लाख बताई जा रही है।

पीएम मोदी द्वारा उनके तोहफों को नीलाम करने का ब्यौरा ऑनलाइन उपलब्ध होगा। नीलाम किये जाने तोहफों की सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। आज से शुरु होने वाली नीलामी के तोहफों की कीमत नागरिक आधिकारिक वेबसाइट pmmementos.gov.in पर उपलब्ध होगी। जिसे आम आदमी भी खरीद कर नमामि गंगे परियोजना में सहभागी बन सकेगा। नीलाम किए जा रहे उपहारों में मधुबनी पेंटिंग से लेकर हाल ही में हुए चेन्नई शतरंज ओलंपियाड के दौरान शामिल किये गए शतरंज का सेट भी शामिल किया गया है। मधुबनी पेंटिंग काफी खास मानी जा रही है। इस मधुबनी पेंटिंग को इसलिए खास बताया जा रहा है क्योकि इसमें कोरोना काल के दर्द और महामारी के खिलाफ टीकाकरण को उकेरा गया है।

ये नीलामी चौथी बार आयोजित की जा रही है। इस नीलामी में पैरालिंपियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले एथलीटों द्वारा मोदी जी को दिए गए उपहार को भी शामिल किया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए तोहफे रानी कमलापति को भी तोहफों की नीलामी में रख लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भेंट की गई हनुमान जी की मूर्ति सहित हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला त्रिशूल भी उपहारो को नमामि गंगे प्रोग्राम के फंड के नाम निलाम किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें : कसौटी पर उतर पाएंगे तावड़े!

 

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD