[gtranslate]
Country

और अब सबसे खतरनाक फंगस ने दी दस्तक 

green fangas
देश में कोरोना का कोहराम जारी है। कोरोना हर दिन नए रूप बदल रहा है और ज्यादा से ज्यादा  लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इस कारण अस्पतालों में कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में एक ओर जहां देश के लोग कोरोना की मार झेल  रहे  हैं ,वहीं  दूसरी ओर ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस के बाद अब एक और फंगस ने जन्म ले लिया है। इस घातक फंगस का नाम है ग्रीन फंगस। इस फंगस को अब तक सामने आ चुके  फंगसों से ज्यादा घातक बताया जा रहा है।

इसका पहला संक्रमित केस  इंदौर में आया है। दरअसल, यहां के अरविंदो अस्पताल में 34 वर्षीय एक शख्स के फेफड़ों और साइनस में एस्परगिलस फंगस मिला है । इस शख्स का इलाज अब मुंबई में चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है  कि यह संक्रमण ब्लैक और व्हाइट दोनों फंगस से बेहद घातक  है।

जानें पूरा मामला 

 इंदौर के माणिक बाग रोड पर रहने वाले विशाल श्रीधर को कुछ दिन पहले कोरोना हुआ था। ठीक होने के बाद वह घर गए, लेकिन पोस्ट कोविड लक्षणों के चलते उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनके फेफड़ों और साइनस में एस्परगिलस फंगस मिला, जिसकी पहचान ग्रीन फंगस के रूप में हुई। डॉक्टरों ने बताया कि विशाल के फेफड़ों में 90 फीसदी संक्रमण हो गया, जिसके बाद उन्हें चार्टर्ड प्लेन से मुंबई भेजा गया। अब हिंदुजा अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें :ब्लैक फंगस से निपटने के लिए पांच और कंपनियों को मिला लाइसेंस

चिकित्सकों के मुताबिक, करीब डेढ़ महीने पहले विशाल इलाज के लिए आए तो उनके दाएं फेफड़े में मवाद भरा हुआ था। चिकित्सकों ने मवाद निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं रहे। इलाज के दौरान मरीज में अलग-अलग तरह के लक्षण नजर आए। वहीं, उनका बुखार भी 103 डिग्री से कम नहीं हुआ।

डॉक्टरों के मुताबिक एस्परगिलस फंगस को सामान्य भाषा में येलो फंगस और ग्रीन फंगस कहा जाता है, जो कभी- कभार  ब्राउन फंगस के रूप में भी मिलता है। चिकित्सकों का मानना है कि ग्रीन फंगस का यह पहला मामला है, जिसकी जांच की जा रही है। यह फंगस लंग्स को काफी तेजी से संक्रमित करता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD