12 भारतीय शिक्षण सस्थानों ने इस बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में शामिल होकर टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है। गुरुवार, 4 मार्च को क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ने लंदन में 2021 की सब्जेक्ट रैंकिंग जारी की। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में सब्जेक्ट के अनुसार, भारत के 12 संस्थान इस सूची में शामिल हुए।
प्रथम स्थान पर भारतीय संस्थानों में आईआईटी मद्रास है। वहीं दूसरे नंबर पर मायानगरी की आईआईटी बॉम्बे है। आईआईटी खड़गपुर तीसरे नंबर पर और डीयू चौथे नंबर पर है। 10वें स्थान पर आईआईटी दिल्ली है।
क्यूएस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बेन स्वॉटेर के मुताबिक, भारत सरकार द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति 2020 का ही असर है जो कुछ महीनों में इस तरह सामने आ रहा है। शिक्षा और पाठ्यक्रम की गुणवत्ता में अब भारतीय शिक्षण संस्थान बिल्कुल समझौता नहीं कर रहे हैं। वर्ष 2020 में 235 विषयों को शामिल किया गया था। जबकि इस साल यह संख्या 233 है। यह भारतीय शिक्षा व्यवस्था में सुधार को दर्शाता है।
इस बार शीर्ष 50 में तीन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) को जगह मिली है। क्यूएस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 30वें रैंक पर आईआईटी-मद्रास अपने पेट्रोलियम इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए शामिल की गई है। मिनरल एंड माइनिंग इंजीनियरिंग के विषय रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी खड़गपुर ने रैंकिंग में क्रमशः 41 और 44वें स्थान हासिल किए हैं।
भारतीय संस्थानों की रैंकिंग
संस्थान: रैंकिंग (2021) (विषय)
आईआईटी मद्रास 30 पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
आईआईटी बॉम्बे 41 इंजीनियरिंग-मिनरल एंड माइनिंग
आईआईटी खड़गपुर 44 इंजीनियरिंग-मिनरल एंड माइनिंग
दिल्ली विश्वविद्यालय 50 डेवलपमेंट स्ट्डीज
आईआईटी बॉम्बे 50-100 आर्ट एंड डिजाइन
आईआईटी गुवाहाटी 51-100 पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
आईआईटी बॉम्बे 51-100 इंजी. सिविल एंड स्ट्रक्चरल
आईआईटी दिल्ली 51-100 इंजी. सिविल एंड स्ट्रक्चरल
जेएनयू 51-100 एंथ्रोपोलॉजी
अन्ना यूनिवर्सिटी 51-100 पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
आईआईटी दिल्ली 51-100 इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक
ओपी जिंदल 76 लॉ
आईआईएम अहमदाबाद 79 बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज
आईआईएससी बंगलूरू 93 केमिस्ट्री