सोशल मीडिया के दौर में दुनियाभर में लोग अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए इमोजी का इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन सऊदी अरब में ये यौन अपराध की श्रेणी में आता है। दरअसल सऊदी में रेड हार्ट इमोजी भेजना आपको जेल की हवा खिला सकता है।
व्हाट्सएप पर रेड दिल वाली इमोजी भेजने पर सऊदी में जेल हो सकती है। साथ ही भेजने वाले पर 20 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। रेड इमोजी जिसको भेजी गई है यदि वो पुलिस में इसकी शिकायत करेगा तो ही सजा और जुर्माना लगाया जाएगा।
सऊदी के एक साइबर एक्सपर्ट द्वारा ओकाज अखबार को बताया गया कि सऊदी कानून के अनुसार, अगर भेजने वाले दोषी साबित हो जाता है, तो उसे दो से पांच साल जेल की हवा खानी पड़ सकती है।
सऊदी में साइबर नियम बेहद सख्त हैं इसी के चलते व्हाट्सएप पर लाल दिल वाला इमोजी भेजना उत्पीड़न अपराध के अंतर्गत माना गया है। ऑनलाइन चैटिंग करते वक्त अगर इमोजी पाने वाले द्वारा केस किया गया तो भेजने वाले पर उत्पीड़न का आरोप साबित हो जाएगा।
सऊदी अरब के एंटी हरासमेंट सिस्टम के मुताबिक , हरासमेंट को बयान, कार्य या इशारे से समझा जा सकता है। इसमें लाल दिल वाले इमोजी को यौन अपराधों में शामिल किया गया है।