[gtranslate]
world

तेल को लेकर तकरार, अचानक अमेरिका ने सऊदी की घटाई सुरक्षा

अमेरिका और सऊदी अरब के बीच जारी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब अमेरिका की ओर से फैसला लिया गया है कि वह सऊदी अरब से अपने एंटी मिसाइल सिस्टम और कुछ फाइटर एयरक्राफ्ट हटा लेगा। कोरोना संकट के दौरान अमेरिका ने सऊदी से सुरक्षा घटाने का निर्णय लिया है। ईरान से सऊदी की सुरक्षा हो सके इसके लिए ही अमेरिका की ओर से दो पैट्रियट एंटी मिसाइल सऊदी अरब में तैनात की गई थी। लेकिन अब अमेरिका इस सुरक्षा को घटाने का मूड बना चुका है।

सऊदी अरब के किंग सलमान और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच इस फैसले को लेकर शुक्रवार को वार्ता भी हो चुकी है। इस दौरान वाइट हाउस के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि दोनों नेताओं ने वैश्विक उर्जा बाजार में स्थिरता के महत्व पर सहमति दिखाई है। हालांकि, इस बीच बयान में पैट्रियट एंटी मिसाइल को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया।

वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी की ओर से कोरोना वायरस संकट के कारण तेल की खपत कम होने के बाद तेल उत्पादन को बढ़ा दिया गया था।  जिसके कारण ही तेल का उत्पादन करने वाली अमेरिकी कंपनियों पर इसका प्रभाव पड़ा। पिछले महीने ट्रंप द्वारा सऊदी अरब को तेल का उत्पादन कम करने के लिए समझाने की कोशिश की गई थी।

इस पर अमेरिका के विदेश मंत्री पोम्पियो ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका सऊदी अरब से एंटी मिसाइल सिस्टम हटा रहा है। परन्तु इसका ये मतलब बिल्कुल न समझा जाएँ कि अमेरिका की ओर से सऊदी अरब को सहायता घटाई जा रही है। साथ ही पोम्पियो ने कहा कि तेल को लेकर दबाव बनाने के लिए ये निर्णय नहीं किया गया है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि इसका तात्पर्य यह नहीं है कि सऊदी को अब ईरान से खतरा नहीं है। अमेरिका ने एंटी मिसाइल सिस्टम को कुछ ही समय के लिए तैनात किया था।

इसी बीच एक अमेरिकी अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई कि 300 सैनिक भी वापस बुलाए जा रहे हैं। जो एंटी मिसाइल सिस्टम के साथ ही तैनात थे। जबकि कुछ ही महीने पूर्व अमेरिका द्वारा सऊदी अरब में अपनी मिलिट्री की संख्या को बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD