[gtranslate]
world

कोरोना के कहर से दहली दुनिया, 3000 तक पहुंची मृतकों की संख्या

कोरोना के कहर से दहली दुनिया, 3000 तक पहुंची मृतकों की संख्या

अंटार्कटिका को छोड़कर पूरी दुनिया के अधिकतर महाद्वीपों में कोरोना वायरस फैल चुका है। पिछले साल के अंतिम महीने में चीन के वुहान शहर में अचानक सामने आए कोरोना वायरस का कहर वैश्विक स्तर पर बढ़ता ही जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तरफ से 2 मार्च को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 नाम की इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या तीन हजार पार पहुंच चुकी है, जबकि पूरे विश्व में 88 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस के प्रभाव से संक्रमित पाए जा चुके हैं। कोरोना का कहर चीन में अब भी जारी है।

अब तक करोना से चीन में 2800 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 79 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस ने अब दुनिया के कई देशों में अपने पैर पसार चुका है। अब दुनिया के कई देशों से कोरोना पीड़ितों की मौत की खबरे आने लगी हैं। ईरान और इटली में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इन दोनों देशों में कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। रविवार को सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावायरस के चार और मामलों की पुष्टि की। कोरोनावायरस से पीड़ितों में एक जापानी नागरिक और म्यांमार और फिलीपीन के दो घरेलू सहायक शामिल हैं। संक्रमण के मरीज साइंस पार्क हब में विजलर्न टेक्नोलॉजीज के एक क्लस्टर से हैं।

खबर के अनुसार, चौथा पीड़ित 54 साल का जापानी नागरिक है। वह सिंगापुर से किसी काम से सिंगापुर आ हुए थे। कोरोनावायरस के 106 मामले सिंगापुर से आये हैं। जिसमें से 74 मरीज अभी ठीक हो गए हैं। वहीं कोरोनावायरस से अमेरिका के अलावा थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी पहली बार एक एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने सबको आश्वासन दिया कि लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है।

3 मार्च को दक्षिण कोरिया से कोरोना वायरस के लगभग 500 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या में चार हजार से अधिक हो गई है। चीन के बाद कोरोना वायरस से जुड़े मामले सबसे ज्यादा दक्षिण कोरिया से आए हैं। कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) के मुताबिक, 476 नए मामले आने के बाद से इससे संक्रमित लोगों की संख्या 4,212 हो गई है। यह मामले दक्षिण कोरिया के दाएगु और उत्तरी ग्योंगसेंग प्रांत से सामने आए हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना विश्व में सबसे अधिक जोखिम वाले स्तर पर पहुंच गया है और अब ये किसी भी दिशा में जा सकता है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगी सीमा सात दिनों के लिए बंद कर दी है। यह कदम कोरोना के दो मरीजों के सामने आने के बाद उठाया गया है। यहां कुल संक्रमित लोगों की संख्या अब बढ़कर 4 हो गई है। प्रशासन अब उन 8000 लोगों की तलाश कर रहा है जो हाल ही में ईरान की धार्मिक यात्रा करके वापस आए हैं।

  • मुख्यभूमि चीनी : 79,824 मामले, 2870 मौतें
  • दक्षिण कोरिया : 3736 मामले, 20 मौतें
  • हांगकांग : 94 मामले, दो मौतें
    मकाऊ : 10 मामले
    जापान : डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज के 705 मामलों समेत 961 मामले, 12 मौतें
    इटली : 1576 मामले, 34 मौतें
    ईरान : 978 मामले, 54 मौतें
    सिंगापुर :106 मामले
    अमेरिका : 72 मामले, 2 की मौत
    कुवैत : 45 मामले
    थाईलैंड : 42 मामले, 1 मौत
    बहरीन : 38 मामले
    ताइवान : 40 मामले, एक मौत
    ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले,1 मौत
    मलेशिया : 29 मामले
    जर्मनी : 66 मामले
    फ्रांस : 100 मामले, दो मौतें
    स्पेन : 71 मामले
    वियतनाम : 16 मामले
    ब्रिटेन : 23 मामले
    संयुक्त अरब अमीरात : 21 मामले
    कनाडा : 20 मामले
    इराक : 19 मामले
    रूस : 5 मामले
    स्विट्जरलैंड : 10 मामले
    ओमान : 6 मामले
    फिलीपीन : 3 मामले, एक मौत
    भारत : 3 मामले
    क्रोएशिया : 7 मामले
    यूनान : 7 मामले
    इजराइल : 5 मामले
    लेबनान : 7 मामले
    पाकिस्तान : 4 मामले
    फिनलैंड : 5 मामले
    ऑस्ट्रिया : 5 मामले
    स्वीडन :12 मामले
    मिस्र : 1 मामला
    अल्जीरिया : 1 मामला
    अफगानिस्तान : 1 मामला
    नॉर्थ मैकेडोनिया : 1 मामला
    जॉर्जिया : 2 मामले
    एस्टोनिया : 1 मामला
    बेल्जियम : 2 मामला
    नीदरलैंड : 1 मामला
    रोमानिया : 3 मामला
    नेपाल : 1 मामला
    श्रीलंका : 1 मामला
    कंबोडिया : 1 मामला
    नॉर्वे : 2 मामला
    डेनमार्क : 2 मामला
    ब्राजील : 1 मामला
    नाइजीरिया: 1 मामला
    अजरबैजान: 1 मामला
    मोनाको: 1 मामला
    कतर: 1 मामला
    बेलारूस: 1 मामला

You may also like

MERA DDDD DDD DD