[gtranslate]
world

चीन में क्यों वायरल हो रहा है मिथुन चक्रवर्ती का ये गाना?

चीन में लोग कोरोना के खिलाफ थोपी गई जीरो कोविड पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि दिवंगत भारतीय गायक बप्पी लाहिड़ी का गाना ‘जिमी जिमी आजा आजा’ सुना जा रहा है। यह गाना 1982 में आई फिल्म ‘डिस्को डांसर’ का है। यदि हम ‘जिमी जिमी ‘ का अनुवाद करते हैं, तो इसका अर्थ है ‘मुझे चावल दो, मुझे चावल दो’।

अपने म्यूजिक के जरिए यूं तो बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर बप्पी लहरी दुनियाभर में फेमस हैं। लेकिन उनका एक गाना चीन में एक अलग ही तरीके से वायरल हो रहा है। लोग विरोध में अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए उनके द्वारा गाए ‘जिम्मी जिम्मी आजा आजा’ गाने का इस्तेमाल कर रहे हैं।

चीन में लोगों का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में लोग खाली बर्तन दिखाकर यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान खाने-पीने का कितना बुरा हाल है। चीन में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।

 

https://twitter.com/durgeshdwivedi/status/1587071512116617216

TikTok पर वायरल

चीन के सोशल मीडिया साइट ‘दोयूयिन’ जिसे इंडिया में टिकटोक के नाम से जाना जाता है पर बप्पी लहरी के गाने को बैकग्राउंड लगाकर वीडियो साझा कर रहे हैं। लोग हाथ में बर्तन लिए उसकी तरफ इशारा करते हुए इस गाने पर वीडियो बना रहे हैं और चीन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : वीकेंड में हत्याएं, हमला और हादसा

You may also like

MERA DDDD DDD DD