अमेरिका की महिलाएं इन दिनों सड़को पर उतर आई हैं और देश की सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जमकर विरोध कर रही हैं। फैसले से आक्रोशित महिलाएं अब सेक्स स्ट्राइक की धमकी दे रही हैं। उनके इस कम्पैन का सोशल मीडिया पर काफी समर्थन किया जा रहा है। सेक्स स्ट्राइक का समर्थन करने वाली महिलाओं का कहना है कि जब तक उनकी इच्छा गर्भधारण की नहीं होगी ,वो तब तक पुरुषों के साथ यौन सम्बन्ध नहीं बनाएगी। बड़ी संख्या में महिलाएं सेक्स स्ट्राइक के बैनर-पोस्टर के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं।
महिलाओं का कहना है कि हम अनचाहे गर्भ का खतरा नहीं लेंगे। इसलिए हम अपने पति सहित किसी भी पुरुष के साथ सेक्स नहीं करेंगे। अमेरिका में महिलाएं आक्रोशित इसलिए हैं क्योंकि गर्भपात को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध करार दे दिया है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट द्वारा दो दिन पहले रो बनाम वेड मामले में दिए गए फैसले को पलट दिया गया था। जिसके बाद अमेरिका के 50 में से 26 राज्यों ने गर्भपात पर कानूनी रोक लगाने की तैयारी शुरू कर दी है।
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की सड़को पर महिलाएं नारे लगा रही है और कह रही हैं कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से डर लगता है। मुझे ऐसे लोगों की खोज है जो सामूहिक रूप से सेक्स स्ट्राइक का हिस्सा बने। गर्भपात के अधिकार को वापस लेने के बाद हमारे पास नो मोर सेक्स का नारा लगाने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं रहा है। ये विरोध इतना बढ़ गया है कि दो दिन से सोशल मीडिया पर #SexStrike ट्रेंड कर रहा है।
अमेरिका के लगभग सभी राज्यों में महिलाएं बड़े पैमाने पर फैसले का विरोध करती दिख रही हैं। सबसे ज्यादा इस प्रदर्शन का असर न्यूयॉर्क में देखने को मिल रहा है, जहां महिलाएं धमकी दे रही हैं कि वो पुरुषों के साथ सेक्स नहीं करेंगी।