[gtranslate]
world

महंगाई के सवाल पर ये क्या कह गए राष्ट्रपति बाइडेन

कोरोना का कहर दुनिया पर ऐसा बरपा कि बड़े-बड़े देश भी शिथिल पड़ गए। मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया और लोगों का हौसला पस्त होने लगा। विश्व की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका को भी पटरी पर आने वाले में बहुत समय लगा लेकिन अब भी अमेरिका में हालात सुधर नहीं पाएं हैं। साथ ही कोरोना संकट के दौरान सप्लाई चैन टूटने के कारण अमेरिका में महंगाई बढ़ गई है ये महंगाई इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।

इस सवाल पर जवाब और चर्चा जारी है। लेकिन हाल ही में दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले देश अमेरिका के राष्ट्रपति और दुनिया के बड़े नेताओं में शुमार जो बाइडेन पत्रकारों के सवालों से बौखला गए। पत्रकारों के सवाल का जवाब देने की बजाय वे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। जिसके बाद से इस मुद्दे पर गर्मागर्म बहस शुरू हो गई है।

एक अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पत्रकार को दी गई गाली अब इतिहास के लिए व्हाइट हाउस के आधिकारिक रिकॉर्ड में दर्ज हो चुकी है। न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार की व्हाइट हाउस संवाददाता केटी रोजर्स ने प्रतलिपि के इस अंश की एक तस्वीर ट्वीट की।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो जमकर वायरल हो गया है। कथित तौर पर पत्रकारों के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। दरअसल एक पत्रकार पीटर डूसी ने महंगाई पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से सवाल किया था। सवाल का जवाब देने के बाद बाइडेन ने पत्रकारों को हल्का बेवकूफ बताया और आगे सन ऑफ ए बी *** एच कह दिया ।

सूत्रों के मुताबिक, बाइडेन इस बीच अपने सलाहकारों के साथ अर्थव्यवस्था पर चर्चा कर रहे थे। रिपोर्टर पीटर डूसी ने बिडेन से पूछा कि क्या वह महंगाई से जुड़े सवालों का जवाब देंगे। क्या आपको लगता है कि मध्यावधि चुनाव (2022) के बाद मुद्रास्फीति एक राजनीतिक जिम्मेदारी होगी?

जिस पर बाइडेन ने व्यंग्य करते हुए कहा, ”नहीं, ये तो फायदे की चीज है। उसके बाद से अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। बता दें, यहां के पत्रकार इस साल के मध्यावधि चुनाव पर महंगाई के असर पर सवाल उठा रहे थे। जिस पर बाइडेन भड़क गए। गौरतलब है कि अमेरिका में दिसंबर में महंगाई तेजी से बढ़ी है। ऐसा माना जाता है कि पिछले चार दशकों में वार्षिक आधार पर मुद्रास्फीति इतनी अधिक नहीं रही है।

वीडियो वायरल होने के बाद पीटर डूसी का बयान भी सामने आया। उन्होंने कहा कि घटना के कुछ घंटों बाद उन्हें बिडेन का फोन आया और कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से गलत होने की जरूरत नहीं है।

कोरोना में Dolo 650 बनाने वाली कंपनी मालामाल

You may also like

MERA DDDD DDD DD