[gtranslate]
world

हम बेहद बुरी स्थिति से गुज़र रहे हैं : डॉ एंथनी फाउची

कोरोना वायरस के वैक्सीन को लेकर व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस टास्क फोर्स के डॉ. एंथनी फाउची का बयान आया है।

6 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. एंथनी फ़ाउची ने कहा, ”अगर इस महामारी का कोई असरदार इलाज या वैक्सीन नहीं मिलता तो
कोरोना वायरस फैलने से पहले अमरीका जिस स्थिति में था वहां शायद कभी नहीं पहुंच पाएगा। ”

उन्होंने आगे कहा कि ,”कोरोना वायरस को बिना किसी वैक्सीन या असरदार इलाज के पूरी तरह ख़त्म नहीं किया जा सकता है।लेकिन जब हम चीज़ों के सामान्य होने की बात कहते हैं तो वो उससे पूरी तरह अलग स्थिति होती है, जिससे हम अभी गुज़र रहे हैं। क्योंकि अभी हम बेहद बुरी स्थिति से गुज़र रहे हैं।”

दुनिया के 211 देशों में इस वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इस कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दुनिया भर में कारोबार और सामाजिक जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। अब तक दुनिया भर में लागभग 1347892 मामले आ चुके हैं और क़रीब 75 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकतर देशों ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी तरह लॉकडाउन घोषित कर रखा है और ज़रूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी चीज़ें पूरी तरह बंद हैं।

अमरीका में भी कई राज्यों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे तरीके अपनाए जा रहे हैं।

अब तक अमरीका में कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामले 368,241 हैं और क़रीब 11 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है।

डॉ. एंथनी फाउची देश के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ हैं और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एलर्जी एंड इन्फ़ेक्टुअस डिजीज़ के डायरेक्टर हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD